12000 रुपये का लीईईको का ये फोन मिल सकता है 2000 रुपये में, जानें क्या है ऑफर
LeEco के Le 2 स्मार्टफोन भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट में इस फोन पर एकसचेंज ऑफर दिया जा रहा है
LeEco का Le 2 स्मार्टफोन भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट में इस फोन पर एकसचेंज ऑफर दिया जा रहा है। ग्राहक इस फोन को अपने किसी भी पुराने स्मार्टफोन से बदल सकते हैं। इस फोन पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। जिसके बाद इस फोन को महज 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि इस फोन की वास्तविक कीमत 11,999 रुपये है।
कैसे उठाएं ऑफर का लाभ?
1. इसके लिए आपको सबसे पहले फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर जाना होगा।
2. फिर आपको सर्च बार में LeEco Le 2 (Grey, 32 GB) टाइप करना होगा।
3. सर्च खत्म होने के बाद जो पहला ऑफर आपकी स्क्रीन पर आएगा उसे क्लिक कर दें।
4. यहां से आप इस फोन को खरीद पाएंगे।
इसके अलावा आप नीचे दिए गए लिंक पर भी जा सकते हैं। यहां से आप सीधे उस पेज पर पहुुंच जाएंगे जहां ये ऑफर दिया गया है।
http://www.flipkart.com/leeco-le-2-grey-32-gb/p/itmejeucxaxmnk8k?affid=couponraja&affExtParam1=craja826915794.1468577864&affExtParam2=24440225&pid=MOBEJFTH4C9Z2YZR
नोट: एक्सचेंज ऑफर के नियम व कानून ध्यान से पढ़ लें। इसके अलावा आपको बता दें कि इस फोन पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर है। ये ऑफर आपके पुराने फोन की हालत पर निर्भर करता है।
LeEco Le 2
स्मार्टफोन में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 रेजोल्यूशन और 403 पीपीआई डेंसिटी है। ये फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज पर चलने वाला ओक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली जीपीयू इंटीग्रेटेड है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 एमपी रियर कैमरा और 8 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसका रियर कैमरा पीडीएएफ से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई वाइ-फाइ 802.11 एसी/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर उपलब्ध है। इसकी बैटरी 3000 एमएएच की है। इसके अलावा ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है और वीआर टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है। ये फोन शानदार लुक के साथ मेटल बॉडी से बनाया गया है।
यह भी पढ़े,
इंटेक्स, तीसरी सबसे बड़ी भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के ऑफिस पहुंची इनकम टैक्स विभाग की टीम
5 नहीं 10 नहीं पूरे 100 एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड दे रहा है रिलायंस