Move to Jagran APP

फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर, LeEco का 11999 रुपये का स्मार्टफोन मिल रहा मात्र 1999 रुपये में

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LeEco के कुछ हैंडसेट्स पर फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर दे रही है| तो अगर आप फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है

By MMI TeamEdited By: Updated: Thu, 08 Dec 2016 12:00 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LeEco के कुछ हैंडसेट्स पर फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर दे रही है| तो अगर आप फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। इसके तहत लेईको ले 2 और लेईको ले 1एस ईको पर 10,000 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी एक्सिस बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 फीसदी तक अतिरिक्त डिस्काउंट दे रही है। ईयर-एंड सेल सिर्फ दो दिनों के लिए है और यह आज यानि गुरुवार को खत्म हो जाएगी।

कंपनी ने ईयर-एंड सेल की कि घोषणा:

लेईको ने बुधवार को ईयर-एंड सेल की घोषणा की। लेईको ले2 और ले 1एस ईको पर छूट सिर्फ फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर मिल रही है। एक्सचेंज ऑफर के तहत 11,999 रुपये वाले लेईको ले2 को आप मात्र 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ले 1एस ईको की फ्लिपकार्ट पर कीमत 9,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन पर 8,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।

दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स:

लेईको ले 2 में (1080×1920 पिक्सल) रेजोल्यूशन वाला 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है जिसकी डेनसिटी 403 पीपीआई है। फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज वाले ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 3 जीबी रैम है और ग्राफिक्स के लिए माली जीपीयू है। डुअल-टोन एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ फीचर के साथ ले 2 में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। बैटरी 3000 एमएएच की है।

- लेईको ले 1एस ईको में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) इन-सेल आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित लेईको ले 1एस ईको कंपनी के ईयूआई इंटरफेस के साथ आता है। इसमें 1.85 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स10 चिपसेट मौजूद है और साथ में 3 जीबी रैम मौजूद है| इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का| लेईको ले 1एस ईको की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। 3000 एमएएच की बैटरी डिवाइस को पावर देने का काम करती है।