फ्लिपकार्ट पर आईफोन पर मिल रहा है 26,500 रुपये तक का डिस्काउंट, 6000 में 5एस खरीदने का मौका
एप्पल अपने प्रोडक्ट्स में खरीद में इजाफा करने के लिए ग्राहकों को लुभाने में लगा है| आईपैड और आईफोन 7 पर आकर्षक कैशबैक प्रस्तुत करने के बाद अब आईफोन 6 और 5एस पर भी ऑफर्स मिल रहे हैं
नई दिल्ली। एप्पल अपने प्रोडक्ट्स में खरीद में इजाफा करने के लिए ग्राहकों को लुभाने में लगा है| आईपैड और आईफोन 7 पर आकर्षक कैशबैक प्रस्तुत करने के बाद अब आईफोन 6 और 5एस पर भी ऑफर्स मिल रहे हैं| तो अगर आप आईफोन खरीदने की तैयारी में हैं, तो आपके लिए ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट शानदार मौका लेकर आई है। फ्लिपकार्ट के एक्सचेंज ऑफर में आईफोन की खरीदारी पर 26,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर आईफोन के सभी मॉडल्स पर लागू है। अगर आप कम बजट में आईफोन खरीदना चाहते हैं तो 20,999 रुपये वाला 5एस मात्र 6,000 रुपये में मिल रहा है।
आईफोन के इन मॉडल्स पर मिल रहा है डिस्काउंट:
फ्लिपकार्ट का एक्सचेंज ऑफर आईफोन 5एस से लेकर हाल में लॉन्च हुए आईफोन 7 पर लागू है।इसमें सबसे ज्यादा डिस्काउंट आईफोन 6एस पर मिल रहा है। 41,999 रुपये वाले इस स्मार्टफोन पर 26,500 रुपये का डिस्काउंट है। यानी इस फोन को आप मात्रा 15,499 रुपये में खरीद सकते हैं।आईफोन 6 पर ई-कॉमर्स कंपनी 22,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस फोन कीमत 33,990 रुपये है। सबसे सस्ते आईफोन की बात करें तो 5एस को आप सिर्फ 6,000 रुपये में घर ले जा सकते हैं। इसकी असल कीमत 20,999 रुपये है। हाल में लांच हुए आईफोन 7 पर 23,500 की छूट मिल रही है।
आईफोन 6 में क्या है खास?
आईफोन 6 में 4.7 इंच मल्टी टच डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 326 ppi है। फोन iOS 9 पर चलता है। इस फोन में 8MP का रियर व 5MP का फ्रंट कैमरा है।आईफोन 7 की कीमतआईफोन 7 के 32 जीबी वैरिएंट की कीमत 60 हजार रुपये, 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 70 हजार रुपये और 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 80 हजार रुपये रखी गई है। आईफोन 7 प्लस का 32 जीबी वैरिएंट 72 हजार रुपये,128 जीबी वैरिएंट 82 हजार रुपये और 256 जीबी वैरिएंट 92 हजार रुपये में मिलेगा।