Move to Jagran APP

स्नैपडील समेत 5 को पछाड़ते हुए फ्लिपकार्ट ने खरीदा जबॉन्ग

इंडस्ट्री में अपनी घटती चमक से खबरदार फ्लिपकार्ट ने अब मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Wed, 27 Jul 2016 11:25 AM (IST)

कई ऐसी ई-कॉमर्स साइट्स हैं जिनसे आप शॉपिंग करना पसंद करते होंगे जबॉन्ग भी उनमें से एक जरूर होगी| फ्लिपकार्ट भी एक समय में उन साइट्स में से एक था जो लोगों की नंबर वन पसंद था| पर इंडस्ट्री में अपनी घटती चमक से खबरदार फ्लिपकार्ट ने अब मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है। फ्लिपकार्ट ने जहां कुछ समय पहले लोगों की पसंदीदा साईट मिंत्रा को टेकओवर कर लिया था| वहीं अब उसकी फैशन ई-कॉमर्स कंपनी मिंत्रा ने चर्चित ऑनलाइन फैशन साइट जबॉन्ग को खरीद लिया है।

इससे ऑनलाइन फैशन कारोबार में फ्लिपकार्ट की हिस्सेदारी बढ़ जाएगी और प्रतिस्पर्धी कंपनियों अमेजन, स्नैपडील, फ्यूचर ग्रुप, आदित्य बिड़ला, रिलायंस आदि को कड़ी टक्कर देने में भी उसे मदद मिलेगी। एक बार फिर फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स के क्षेत्र में इससे अपनी पकड़ बनाने में कामयाब हो सकता है| इससे निवेशकों के बीच भी पॉजिटिव मैसेज जाएगा, क्योंकि जबॉन्ग को खरीदने के लिए कई कंपनियां लाइन में थीं। मिंत्रा के सीईओ अनंत नारायणन के अनुसार जबॉन्ग और मिंत्रा स्वतंत्र रूप से काम करती रहेंगी।


कितनी बड़ी है डील

पढ़ें, 16 एमपी फ्रंट कैमरा से लैस सोनी एक्सपीरिया एक्सए अल्ट्रा भारत में लांच, जानें कीमत

यह डील करीब 7 करोड़ डॉलर में हुई है। दोनों साइट पर करीब 1.5 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं।