Lenovo फैब 2 प्लस पर फ्लिपकार्ट दे रहा 9200 रुपये का ऑफर, महज 679 रुपये प्रति महीना में ले जाएं घर
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट Lenovo फैब 2 प्लस पर 9,200 रुपये तक का ऑफर दे रहा है
नई दिल्ली। अगर आप लेनोवो का स्मार्टफोन लेने की तैयारी कर रहे हैं, तो हम आपके लिए एक ऑफर लाएं हैं। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट Lenovo फैब 2 प्लस पर 9,200 रुपये तक का ऑफर दे रहा है। इसके तहत 9,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही अगर आप एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 200 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इसके अलावा ग्राहक इस फोन को 679 रुपये की 24 ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। इस फोन की वास्तविक कीमत 13,999 रुपये है। अगर ग्राहक इसकी पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो उन्हें यह फोन मात्र 4,999 रुपये में मिल सकता है।
लेनोवो फैब 2 प्लस के फीचर्स:फोन में 6.4 इंच फुल एचडी डिस्पले दिया गया है, जिसपर 2.5डी कर्व्ड ग्लास लगाया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी8783 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें ग्राफिक्स के लिए मालीटी720 जीपीयू दिया गया है। फोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इतना ही नहीं, फैब 2 प्लस फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है, जिसपर कंपनी की वाइब यूआई स्किन दी गई है।
यह फोन हाइब्रिड डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जो अपर्चर एफ/2.0 की स्पीड के साथ आता है। साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, इस फोन में 4050 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाइ-फाइ 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़े,