Move to Jagran APP

फ्लिपकार्ट समर सेल का दूसरा दिन, आईफोन पर मिल रहा है 29000 रुपये तक का डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट समर सेल के दूसरे दिन कंपनी आईफोन के अलग-अलग वेरिएंट पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 30 May 2017 11:30 AM (IST)
Hero Image
फ्लिपकार्ट समर सेल का दूसरा दिन, आईफोन पर मिल रहा है 29000 रुपये तक का डिस्काउंट

नई दिल्ली (जेएनएन)। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर समर सेल शुरु हो चुकी है। इस सेल का आज दूसरा दिन है। इस दौरान स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर एप्पल फोन्स की बात की जाए तो iPhone 7 Plus के 256 जीबी वेरिएंट पर 14,001 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके बाद यह फोन 77,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है। इसके साथ ही आईफोन के दूसरे वेरिएंट्स पर भी शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं।

किस स्मार्टफोन पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट?

एप्पल iPhone 6s Plus के 32 जीबी वेरिएंट पर 17,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऑफ के बाद इसे 45,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। iPhone SE के 16 जीबी वेरिएंट पर 6,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। फ्लैट डिस्काउंट के बाद इसे 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है। अब बात करें iPhone 7 की तो इस फोन पर 14,001 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

एप्पल iPhone 7 Plus के 256 जीबी वेरिएंट पर भी 14,001 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। वहीं, iPhone 6 के 16 जीबी वेरिएंट पर 12,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद इसे 24,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

अन्य ऑफर्स भी हैं उपलब्ध:

साथ ही अगर यूजर्स सिटीबैंक के कार्ड्स से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 10 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही फोनपे से पेमेंट करने पर 200 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से करने पर अतिरिक्त 5 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

रिलायंस जियो दिवाली तक लॉन्च कर सकता है देशभर में ये नई सर्विस: रिपोर्ट

शाओमी रेडमी 4 की दूसरी फ्लैश सेल अमेजन पर होगी शुरू, कीमत 6999 रुपये से है शुरू

वनप्लस 3T स्मार्टफोन के आखिरी एडिशन पर कंपनी दे रही है शानदार कैशबैक ऑफर