Move to Jagran APP

Flipkart की The All Access सेल हुई शुरू, 300 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा है पावर बैंक

फ्लिपकार्ट के वॉलेट एप Phonepe के द्वारा लेनदेन करने पर 25 प्रतिशत तक का कैशबैक मिल सकता है

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Mon, 17 Apr 2017 05:27 PM (IST)
Hero Image
Flipkart की The All Access सेल हुई शुरू, 300 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा है पावर बैंक

नई दिल्ली (जेएनएन)। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर्स लेकर आई है। फ्लिपकार्ट पर The All Access नाम से सेल शुरू हुई है। यह सेल बुधवार तक चलेगी। इस सेल के तहत इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर भारी छूट दी जा रही है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने वॉलेट एप को शानदार तरीके से पेश किया है। इस ऑफर के तहत फ्लिपकार्ट के वॉलेट एप Phonepe के द्वारा लेनदेन करने पर 25 प्रतिशत तक का कैशबैक मिल सकता है। इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं, जिसमें आपको ज्यादा से ज्यादा 150 रुपये तक का ही कैशबैक मिलेगा।

क्या है खास इस ऑफर में?

इस ऑफर में कई कैटेगरी बनाई गई है। इस ऑफर में आपको 299 रुपये से लेकर 999 रुपये तक के इलेक्ट्रॉनिक सामान मिलेंगे। इसके अलावा 299 रुपये में पावर बैंक, केबल, फोन कवर, चार्जर और माउस आदि सामानों को खरीद सकते हैं। इसके साथ ही 999 रुपये के अंदर पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड, पॉवर बैंक, राउटर और इलेक्ट्रॉनिक वॉच भी उपलब्ध है।

इसके अलावा सेल में 5,799 रुपये की 2TB की हार्ड ड्राइव मिल रही है, जिसकी असली कीमत 8,550 रुपये तक  है। इसके अलावा ओटीजी, पेन ड्राइव आदि चीजे भी सस्ती मिलेंगी। आसुस जेनवॉच 2 सिल्वर इस सेल में 9,900 रुपये में मिल रही है, जबकि इसकी कीमत 10,900 रुपये है। इसके अलावा दूसरे कंपनियों के स्मार्टवॉच पर भी छूट मिल रही है। इनपर 3,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

वाई-फाई राउटर 999 रुपये का मिल रहा है। जबकि 1TB की WD एक्स्टर्नल हार्ड ड्राइव ,4000 रुपये में खरीद सकते हैं। 11,000 mAh का पावर बैंक 800 रुपये में मिल रहा है।

यह भी पढ़ें,

भारतीय हैकर्स ने लीक किया 17 लाख स्नैपचैट यूजर्स का डाटा, स्नैपचैट सीईओ के बयान पर जाहिर की नाराजगी

इन 5 बेस्ट हैकिंग एप्स से आसानी से किया जा सकता है एंड्रायड मोबाइल हैक

व्हाट्सएप पर मैसेज पढ़े बिना कर सकते हैं ऑटो रिप्लाई, ये है ट्रिक