भारत में लांच हुए आसुस के जेनफोन 4, 5 व 6 स्मार्टफोन
ताइवानी कंपनी आसुस ने आखिरकार भारत में अपने स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। जेनफोन 4, जेनफोन 5 व जेनफोन 6 नाम के यह तीन स्मार्टफोन डुअल सिम डिवाइस हैं। आसुस जेनफोन 4 के दो मॉडल हैं जिसमें से 4 इंच डिस्प्ले वाले मॉडल की कीमत 5,999 रुपये है व 4.5 इंच डिस्प्ले मॉडल की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। जेनफोन 5 के भी दो मॉडल है
By Edited By: Updated: Wed, 09 Jul 2014 08:38 PM (IST)
ताइवानी कंपनी आसुस ने आखिरकार भारत में अपना स्मार्टफोन लांच कर दिया है। जेनफोन 4, जेनफोन 5 व जेनफोन 6 नाम के यह तीन स्मार्टफोन डुअल सिम डिवाइस हैं।
आसुस जेनफोन 4 के दो मॉडल हैं जिसमें से 4 इंच डिस्प्ले वाले मॉडल की कीमत 5,999 रुपये है व 4.5 इंच डिस्प्ले मॉडल की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। जेनफोन 5 के भी दो मॉडल हैं जिसमें से एक 8 जीबी इंटरनल मेमोरी का है व कीमत 9,999 रुपये है व दूसरा 16 जीबी इंटरनल मेमोरी का है। इसके अलावा जेनफोन 6 का 16 जीबी इंटरनल मेमोरी मॉडल 16,999 रुपये का है। आसुस जेनफोन सीरीज के हैंडसेट में एंड्रायड 4.3 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस कस्टम इंटरफेस मौजूद है जिसे जेनयूआइ कहा जाता है। इस इंटरफेस की मदद से डिवाइस में आकर्षक आइकन व मेन्यू ऑप्शन, विभिन्न कलर थीम व 'व्हाट्स नेक्सट' फीचर उपलब्ध होंगे। यह तीनों डिवाइस 'पिक्सल मास्टर' कैमरा तकनीक के साथ आए हैं जो विभिन्न विशेषताओं से बेहतरीन तस्वीरें लेने में मदद करेगा। 4 इंच के जेनफोन 4 में 1.2 गीगा हर्ट्ज डुअल-कोर इंटेल एटम जेड2520 प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 5 मेगापिक्सल रियर व 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 8 जीबी इंटरनल मेमोरी व कनेक्टिविटी की सभी सुविधाएं जैसे कि 3जी, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, माइक्त्रो यूएसबी आदि मौजूद हैं। इस डिवाइस में 1600 एमएएच की बैट्री लगी है। कीमत रेंज के हिसाब से यह डिवाइस मोटोरोला के मोटो ई को टक्कर दे सकता है।
आसुस जेनफोन 5 में 5 इच डिस्प्ले, 1.6 गीगा हर्ट्ज डुअल-कोर इंटेल एटम जेड2560 प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 8 मेगापिक्सल रियर व 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 2110 एमएएच बैट्री व 64 जीबी तक बढ़ने लायक इंटरनल मेमोरी है। जेनफोन 4 की तरह ही जेनफोन 5 में भी सभी कनेक्टिविटी ऑपशन हैं। तीसरा व आखरी मॉडल है जेनफोन 6 जिसमें 6 इंच का डिस्प्ले, जेनफोन 5 वाला ही प्रोसेसर व रैम, 13 मेगापिक्सल रियर व 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 3230 एमएएच बैट्री व 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है। यह सभी डिवाइस काफी आकर्षक रंगों के साथ आए हैं जो मार्केट में उपलब्ध डिवाइस से कुछ हटकर हैं।