Move to Jagran APP

3 सितंबर को लांच हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी नोट 4

सैमसंग की जानी-मानी नोट सीरीज में एक नया डिवाइस जल्द ही जुड़ने जा रहा है। सूचना के अनुसार 3 सितंबर को कंपनी द्वारा सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लांच किया जा सकता है।

By Edited By: Updated: Sat, 02 Aug 2014 02:05 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। सैमसंग की जानी-मानी नोट सीरीज में एक नया डिवाइस जल्द ही जुड़ने जा रहा है। सूचना के अनुसार 3 सितंबर को कंपनी द्वारा सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लांच किया जा सकता है।

हर बार सैमसंग द्वारा अपने किसी डिवाइस को लांच करते समय ऐपल द्वारा लांच होने वाले डिवाइस की तारीख को मद्देनजर रखना कंपनी की खासियत हो गई है। कहा जा रहा है कि 12 सितंबर को एपल द्वारा आइफोन 6 लांच किया जा सकता है लेकिन अब लग रहा है कि शायद सैमसंग एपल से पहले ही अपने डिवाइस को मार्केट में उतार कर ग्राहक बटोरने की कोशिश में है।

अभी तक मिली खबरों के अनुसार यह माना जा रहा है कि आने वाले गैलेक्सी नोट 4 में सैमसंग द्वारा उच्च दर्जे की इस्तेमाल की गई तकनीक देखने को मिल सकती है। डिवाइस में आपको स्वास्थ्य संबंधित फीचर्स जैसे कि अल्ट्रावायलट सेंसर देखने को मिल सकता है जिसकी मदद से आपको अल्ट्रावायलेट विकिरण व अन्य सेहत संबंधित चीजों की जानकारी हासिल होगी। इसके साथ ही डिवाइस में एक प्री-लोडेड एप्लीकेशन 'एस हेल्थ एप', आई स्कैनर व स्मार्ट सेल्फ शॉट विशेषता भी हो सकती है। यह सभी विशेषताएं सैमसंग के यूजर्स को एक नया अनुभव दे सकती हैं।

अन्य फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में 20.1 मेगापिक्सल कैमरा, ऑक्ट-कोर एक्सायनॉस सीपीयू, स्नैपड्रेगन 800 सीरीज एसओसी, 4 जीबी रैम, 128 जीबी इंटनल मेमोरी व 3600 या फिर 3800 एमएएच की बैटरी की हो सकती है।

इन सबके अलावा आपको गैलेक्सी नोट 4 में और कितने ही फीचर्स देखने को मिल सकते हैं जिसे देखते ही आपको नई तकनीक का अनुभव होगा।

पढ़ें: सैमसंग के तीन नये बजट स्मार्टफोन लांच

पढ़ें: सैमसंग ने लांच किया एंड्रायड 4.4 किटकैट से लैस नया स्मार्टफोन