Move to Jagran APP

अब हिंदी में भी पा सकते हैं ई-मेल एड्रेस

डाटा एक्सजेन टेक्नोलॉजीज ने हिंदी अक्षरों या देवनागरी लिपि में ईमेल एड्रेस सर्विस शुरू की है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 24 Aug 2016 04:30 PM (IST)
Hero Image

डाटा एक्सजेन टेक्नोलॉजीज ने हिंदी अक्षरों या देवनागरी लिपि में ईमेल एड्रेस सर्विस शुरू की है। यह पेड सर्विस है और डाटा ने शीघ्र ही जीमेल, आउटलुक और याहू की तर्ज पर मुफ्त रजिस्ट्रेशन की सुविधा देने की योजना बनाई है।

डाटा एक्सजेन टेक्नोलॉजी के संस्थापक अजय ने कहा, "भारत डोमैन पर अभी तक कुछ सौ आईडी क्रिएट किए जा चुके हैं। ये देवनागरी लिपि में उपलब्ध हैं। जो कोई भी हिंदी अक्षरों वाली आईडी में रुचि रखते हैं वे हमारे वेबसाइट पर विजिट कर अपनी जरूरत के हिसाब से ईमेल पैकेज खरीद सकते हैं।"

उन्होंने कहा कि हिंदी में संदेश देने के अलावा लोग इस एड्रेस से जीमेल, आउटलुक और कुछ अन्य एड्रेस पर भी ईमेल भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि हम जीमेल ऑफ इंडिया की तरह शीघ्र ही भारत डोमैन पर एक मुफ्त ईमेल आइडी शुरू करना चाहते हैं। यह हिंदी डोमैन के लिए होगा और इसे आकार देने के लिए हम शीघ्र ही सरकार के साथ काम करेंगे।

यह भी पढ़े,

गूगल ने नेक्सस डिवाइस के लिए जारी किया एंड्रायड नॉगट

फेस्टिव सीजन में स्नैपडील ने खेला बड़ा दांव, मार्केटिंग पर करेगी 200 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च

स्मार्टफोन के ओवरहीट होने से हैं परेशान तो हम लाएं हैं समाधान