एयरटेल का धमाकेदार ऑफर, महज 19990 रुपये में मिलेगा आईफोन 7
7 अक्टूबर से भारतीय बाजार में आईफोन 7 खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है। हालांकि, इस फोन की कीमत थोड़ी ज्यादा है जिसके चलते लोगों को बजट की दिक्कत आ सकती है
नई दिल्ली। 7 अक्टूबर से भारतीय बाजार में आईफोन 7 खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है। हालांकि, इस फोन की कीमत थोड़ी ज्यादा है जिसके चलते लोगों को बजट की दिक्कत आ सकती है। ऐसे में हम आपके लिए एक खुशखबरी लाएं हैं जिसके चलते आईफोन खरीदने के लिए आपको 60000 रुपये खर्चने नहीं पड़ेंगे। दरअसल, देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल एक शानदार ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत ग्राहक आईफोन 7 को महज 19990 रुपये में ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि ये ऑफर क्या है।
क्या है ऑफर?ग्राहक 12 महीने के लिए महज 19990 रुपये की डाउनपेमेंट देकर आईफोन 7 ले सकते हैं। आपको बता दें कि ये स्कीम एयरटेल के ऑनलाइन और रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है। हालांकि, इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर को एयरटेल का इनफिनिटी प्लान लेना होगा। आपको बता दें कि एयरटेल का इनफिनिटी प्लान 1999 रुपये और 2499 रुपये का है। ग्राहक इनमें से कोई भी प्लान चुन सकते हैं।
क्या है एयरटेल इनफिनिटी प्लान रुपये का प्लान?
1999 रुपये के प्लान में यूजर को 5 जीबी डाटा और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग मिलेगी। जबकि 2499 रुपये में 10 जीबी डाटा, विंक म्यूजिक और मूवी का फ्री सब्सक्रीप्शन मिलेगा।
iPhone 7 के फीचर्स:
iPhone 7 में 12 एमपी सेंसर दिया गया है जो कि एफ/1.8 लेंस से लैस है। ये सेंसर पहले से 60 फीसदी ज्यादा तेज और 30 फीसदी ज्यादा बेहतर है। डुअल कैमरा होने के चलते आईफोन7 के कैमरे की क्वालिटी दोगुनी और बेहतर हो गयी है। मेमोरी के लिहाज से भी अब 256 जीबी का वर्जन मिल रहा है। 4.7 इंच का आईफोन 7 ए10 फ्यूजन प्रोसेसर से लैस है।
यह भी पढ़े,
प्राइस वार: अपनी डाटा क्षमता को दोगुना करेगी बीएसएनएल, देगी 600 टीबी इंटरनेट डाटा
2000 रुपये के जमाने में ये हैं 200 रुपये के अंदर आने वाले ये हैं बेस्ट हेडफोन्स
15000 रुपये से कम कीमत में ये हैं बेस्ट 5 सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन्स