Move to Jagran APP

एलजी लाएगा स्मार्टफोन से ऑपरेट होने वाला स्मार्ट लैंप

अपने ग्लैमर प्रोडक्ट की रेंज में एलजी पहली बार ब्लूटूथ स्मार्टफोन के साथ जोड़े के रूप में स्मार्ट लैंप की रेंज लेकर आया है। साधारण इलेक्ट्रिक लैंप की तरह रोशनी करने के अलावे यह एक और एडवांस टेक्नॉलोजी से जुड़ा हुआ है।

By Edited By: Updated: Thu, 27 Mar 2014 01:00 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। अपने ग्लैमर प्रोडक्ट की रेंज में एलजी पहली बार ब्लूटूथ स्मार्टफोन के साथ जोड़े के रूप में स्मार्ट लैंप की रेंज लेकर आया है। साधारण इलेक्ट्रिक लैंप की तरह रोशनी करने के अलावे यह एक और एडवांस टेक्नॉलोजी से जुड़ा हुआ है। इस लैंप को ब्लूटूथ के जरिए अपने स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है। इस तरह आप अपने स्मार्टफोन से ही लैंप को ऑन-ऑफ करने के साथ-साथ उसकी ब्राइटनेस और कंट्रास्ट भी एडजस्ट कर सकते हैं।

पढ़ें: एलजी जी2 पर किटकैट अपडेट शुरू

इस स्मार्ट लैंप के साथ एलजी ने पूरी कोशिश की है कि वह लाइट सेगमेंट में अधिकतम उपभोक्ताओं को लुभा सके। ब्लूटूथ सपोर्ट पर काम करने वाले एप के जरिए किसी एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस को इस इलेक्ट्रिक लैंप से जोड़ा जा सकता है। कंपनी का दावा है कि बाजार में उपभोक्ताओं को आकर्षित करने वाले कम बिजली की खपत करने वाले बल्बों की तुलना में यह 80 प्रतिशत बिजली की बचत करता है।

पढ़ें: एल जी का नया स्मार्टफोन जी प्रो 2

यह एडवांस स्मार्ट लैंप एलईडी टेक्नॉलोजी पर काम करता है लेकिन इसके साथ ही इसमें भरपूर रोशनी और टिकाऊपन का ध्यान रखा गया है ताकि लंबे समय तक बिना किसी परेशानी इसे उपयोग किया जा सके। इसकी कार्यक्षमता के संबंध में भी कंपनी का दावा है कि प्रतिदिन औसतन 5 घंटे के उपयोग के साथ इसकी लाइफ कम से कम 10 सालों की है। हालांकि एलईडी लैंप कई रंगों में आसानी से बनाए जा सकते हैं लेकिन एलजी अब तक इसे बस व्हाइट लाइट रंग में ही लेकर आई है। इसे उपयोग करने के लिए 4.3 या इससे अधिक जेली बीन पर काम करने वाले किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन या आईओएस 6 या इससे आगे के वर्जन में एलजी स्मार्ट लैंप एप इंस्टॉल किया जा सकता है। आने वाले कुछ महीनों में यह लैंप मार्केट में उपलब्ध हो जाएगा लेकिन इसकी कीमत क्या होगी अभी तक यह जारी नहीं की गई है। उम्मीद की जा रही है कि आम उपभोक्ताओं के लिए बाजार में 32 डॉलर (रु. 1950) में उपलब्ध होगा।

स्मार्टफोन का बाजार बहुत बड़ा है और इसका भविष्य भी उज्जवल है। यही कारण है कि अधिकतर स्मार्टफोन कंपनियां अपने प्रोडक्ट में एडवांस फीचर्स जोड़ते हुए ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि हैंडी होने के कारण यह उत्पाद आकर्षक हो सकता है लेकिन बाजार में इसे कितनी सक्सेस मिलती है यह तो इसके आने के बाद ही पता चलेगा।