Move to Jagran APP

Gionee A1 की प्री बुकिंग हुई शुरू, 4010 एमएएच बैटरी है खासियत, कीमत 19999 रुपये

Gionee A1 स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग्स 31 मार्च से शुरु हो चुकी हैं। इसकी कीमत 19,999 रुपये है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 03 Apr 2017 12:03 PM (IST)
Hero Image
Gionee A1 की प्री बुकिंग हुई शुरू, 4010 एमएएच बैटरी है खासियत, कीमत 19999 रुपये

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने हाल ही में अपने जियोनी ए1 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन की प्री-बुकिंग्स 31 मार्च से शुरु हो चुकी हैं। इसकी कीमत 19,999 रुपये है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं, तो जियोनी की आधिकारिक वेबसाइट, ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया और रिटेल स्टोर से प्री-ऑर्डर बुकिंग करा सकते हैं। यह फोन ग्रे, ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें कि अगर आप इस फोन की प्री-बुकिंग कराते हैं, तो ग्राहकों को कंपनी की तरफ से कुछ शानदार ऑफर दिए जाएंगे। ग्राहकों को दो साल की वारंटी के साथ जेबीएल हेडफोन या एक स्विस मिलिट्री ब्लूटूथ स्पीकर मुफ्त दिया जाएगा। यह फोन सबसे पहले MWC 2017 में Gionee A1 Plus के साथ लॉन्च किया गया था।

Gionee A1 के फीचर्स:

Gionee A1 में 5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो पी10 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। Gionee A1 डुअल-सिम स्मार्टफोन है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है, जिसपर एमिगो 4.0 की स्कीन दी गई है। इस फोन में 4010 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने बताया है कि नए 18 वॉट के अल्ट्राफास्ट चार्जर की मदद से बैटरी 2 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाएगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जबकि 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़े,

Sony Xperia XZs स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, जानें डिटेल्स

आइडिया ने जियो को टक्कर देने के लिए पेश किया नया प्लान, हर दिन मिलेगा 1 जीबी 4जी डाटा

यह कंपनी महज 35 रुपये में दे रही 1 जीबी इंटरनेट डाटा