Move to Jagran APP

इस स्मार्टफोन के साथ रिलायंस जियो दे रहा 60 जीबी 4जी डाटा बिल्कुल फ्री

जियोनी और जियो ने यूजर्स को 60 जीबी तक फ्री 4जी डाटा देने के लिए डील की है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 28 Jun 2017 05:20 PM (IST)
Hero Image
इस स्मार्टफोन के साथ रिलायंस जियो दे रहा 60 जीबी 4जी डाटा बिल्कुल फ्री

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी और भारत की टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने यूजर्स के लिए एक बंपर मॉनसून ऑफर पेश किया है। इसके तहत यूजर्स को फ्री 60 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। इस प्लान का नाम जियो-जियोनी एडिशनल डाटा है। यह प्लान उन यूजर्स पर लागू होगा जिन्होंने 16 जून के बाद जियोनी स्मार्टफोन खरीदें हैं। इस ऑफर का फायदा यूजर्स तभी उठा सकते हैं जब वो जियो सिम में 309 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराएंगे। इसमें यूजर्स को मौजूदा लाभ के साथ 6 महीने तक हर महीने 10 जीबी तक 4जी डाटा दिया जाएगा। यानि यूजर्स को 60 जीबी तक 4जी डाटा फ्री मिलेगा। आपको बता दें कि यह ऑफर 31 मार्च 2018 तक ही उपलब्ध है।

कंपनी ने तीन हिस्सों में बांटा ऑफर:

1. पहले ग्रुप में Gionee P5L और Gionee P7 स्मार्टफोन हैं। इस कैटेगरी में 309 रुपये या उससे ज्यादा के रिचार्ज पर 6 महीने तक हर महीने 2 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा।

2. दूसरे ग्रुप में Gionee Elife S6, Elife S7, Marathon M5, S Plus, S6s, F103 pro, M5 lite CDMA, Marathon M4 , Marathon M5 Lite, P7 max, और F103 स्मार्टफोन हैं। इस कैटेगरी में 309 रुपये या उससे ज्यादा के रिचार्ज पर 6 महीने तक हर महीने 2 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा।

3. तीसरे ग्रुप में Gionee A1, M5 Plus, S6 Pro और Elife E8 स्मार्टफोन हैं। इस कैटेगरी में 309 रुपये या उससे ज्यादा के रिचार्ज पर 6 महीने तक हर महीने 10 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा।

इसके अलावा जियी ने पेटीएम के साथ भी करार किया है। इसके तहत Gionee A1 और Gionee P7 मैक्स स्मार्टफोन खरीदने पर यूजर्स को पेटीएम में 250 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। यह ऑफर 26 जून को लॉन्च किया गया था। यह ऑफर स्टॉक लास्ट होने तक उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें:

56 करोड़ यूजर्स का डाटा हुआ लीक, जानें आपका अकाउंट है कितना सुरक्षित

साइबर अटैक की चपेट में अब भारत भी, जवाहरलाल नेहरू पोर्ट पर पड़ा असर

आसुस से लेकर जियोनी तक ये 5 स्मार्टफोन्स जुलाई में भारतीय बाजार में दे सकते हैं दस्तक