Move to Jagran APP

5020एमएएच की दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला जियोनी मैराथन एम5प्लस अब भारत में उपलब्ध

अगर आप दमदार बैटरी और शानदार फीचर से लैस स्मार्टफोन तलाश रहे है तो अब खुश हो जाइये क्योंकि चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने अपना लोकप्रिय स्मार्टफोन 'जियोनी मैराथन एम5 प्लस' अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया है।

By MMI TeamEdited By: Updated: Fri, 20 May 2016 03:00 PM (IST)
Hero Image

अगर आप दमदार बैटरी और शानदार फीचर से लैस स्मार्टफोन तलाश रहे है तो अब खुश हो जाइये क्योंकि चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने अपना लोकप्रिय स्मार्टफोन 'जियोनी मैराथन एम5 प्लस' अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी पावरफुल बैटरी जो बहुत लंबे समय तक चलती है।

पढ़े: लैपटॉप के इंटरनेट से ताबड़-तोड़ चलेंगे आपके चार-पांच स्मार्टफोन एक साथ, जानें कैसे

जियोनी मैराथन एम5 प्लस एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है और इसमें कंपनी ने अपना अमीगो यूजर इंटरफेस भी दिया है, इसमें 6 इंच एमोल्ड डिस्प्ले 368पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ है, इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है, इसमे 1.3 गीगाहर्ट्ज का ओक्टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर है, एलईडी फ्लैश के साथ रियर कैमरा 13 एमपी और फ्रंट कैमरा 5 एमपी है।

कंपनी ने मैराथन एम5 प्लस की बड़ी बैटरी को लेकर बहुत से दावे किए है। इस फोन में 5020 एमएएच की दमदार बैटरी है।जियोनी का कहना है कि उसने इस स्मार्टफोन की बैटरी को और ऑप्टमाइज किया है। कंपनी का दावा है कि मैराथन एम5 प्लस की बैटरी 600 बार चार्ज करने के बाद भी 90 पर्सेंट (4500 एमएएच) की क्षमता बरकरार रखेगी, इतना ही नहीं स्मार्टफोन यूजर को बैटरी की ज्यादा खपत करने वाले एप्स के बारे में अलर्ट भेजता रहेगा। इस डिवाइस में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध है।चार्जिंग के लिए दो चिप मौजूद है जोकि चार्ज होते समय बहुत ज्यादा गर्म नहीं होंगे।

पढ़े: चार्जर का झंझट नहीं! अब जेब में रखते ही चार्ज होगा आपका स्मार्टफोन

डुअल सिम फोन मैराथन एम5 प्लस में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस विकल्प उपलब्ध है और एपल के टच आईडी की तरह होम बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी उपलब्ध है।

कंपनी ने इस फोन को 26999 रुपये में उतारा है और बिक्री के लिए यह पोलर गोल्ड और शैंपेन गोल्ड कलर्स में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।