इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई बड़ी कटौती, 3 जीबी रैम और 3100 एमएएच बैटरी से है लैस
जियोनी पी7 मैक्स की कीमत को 3,000 रुपये कम कर दिया गया है। यह फोन स्मार्टफोन मार्किट में मौजूद कई फोन्स को टक्कर दे सकता है
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने अपने पी7 मैक्स हैंडसेट की कीमत में बड़ी कटौती की है। इस फोन को पिछले साल 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत को 3,000 रुपये कम कर दिया गया है। ऐसे में ग्राहक इस फोन को अब 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं। खबरों की मानें तो कटौती के बाद यह फोन भारतीय मार्किट में मौजूद शाओमी, वीवो, ओप्पो समेत कई कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकता है।
जियोन पी7 मैक्स के फीचर्स:
इसमें 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720 x 1280 है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 400 पीपीआई है। यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी6595 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें जी6200 जीपीयू दिया गया है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 3100 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन ड्यूल माइक्रो सिम और ड्यूल स्टैंडबाय के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही स्क्रीन फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:
मोटो E4 प्लस की कीमत से उठा पर्दा, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन हुए लीक