Move to Jagran APP

Gmail के लिए नहीं होगी पासवर्ड की जरूरत

जल्‍द ही पासवर्ड के झमेले से छुटकारा मिलने वाला है। गूगल अकाउंट में साइन इन करने के लिए बस फोन का उपयोग करना होगा।

By Monika minalEdited By: Updated: Thu, 24 Dec 2015 10:52 AM (IST)
Hero Image

गूगल अकाउंट की सुरक्षा के लिए कंपनी मल्टी फैक्टर ऑथेंटीकेशन का उपयोग कर रही है। कंपनी गूगल अकाउंट साइन इन के लिए पासवर्ड के तौर पर मोबाइल फोन का टेस्ट कर रही है। इसके तहत उपभोक्ता किसी भी फोन का उपयोग कर गूगल अकाउंट में साइन इन कर सकते हैं।

इस बारे में एंड्रायड के मालिक रोहित पॉल ने रेडइट पर पोस्ट किया है जिसके तहत उन्होंने लोगों को इस सेवा में भाग लेने के की अपील की है। रोहित पॉल के अनुसार आप अपने फोन से अकाउंट को ऑथराइज कर सकते हैं।

इसके लिए फोन के सक्रीन लॉक के लिए खास पिन, पैटर्न या फिंगरप्रिंट की जरूरत होगी। इसके जरिए कंपनी पारंपरिक लॉक के तरीको को बदलने की कोशिश कर रही है। गूगल अकाउंट में पासवर्ड लॉगिन का विकल्प भी होगा जिससे कि फोन की बैटरी खत्म हो जाने पर भी आप अपना अकाउंट लॉगिन कर सके।

Google Nexus 6P पर मिल रहा 2000 रुपये का डिस्काउंट!

इसके साथ एक विकल्प भी मौजूद होगा जिसके जरिए फोन से गूगल अकाउंट को डिएक्टिवेट कर सकेंगे। फोन खोने या बदलने की स्थिति में यह सेवा बेहद ही कारगर होगी