गूगल क्रोम को टक्कर देने फायरफॉक्स ने लॉन्च किया Quantum ब्राउजर, जानें खासियतें
फायरफॉक्स ने एक नया ब्राउजर जारी किया है जो दूसरे ब्राउजर्स के मुकाबले 30 फीसद कम मैमोरी का इस्तेमाल करता है
नई दिल्ली (जेएनएन)। गूगल क्रोम को कड़ी टक्कर देने के लिए मोजिला फायफॉक्स ने नेक्स्ट जनरेशन का नया ब्राउजर Firefox Quantum लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक, यह पिछले 13 वर्षों में दिया जाने वाला सबसे बड़ा अपडेट है। इसे विंडोज, मैक, एंड्रॉयड और आईओअस पर इस्तेमाल किया जा सकता है। माना जा रहा है कि फायरफॉक्स का नया Quantum ब्राउजर गूगल क्रोम और माइक्रोसॉफ्ट एज को कड़ी टक्कर दे सकता है।
जानें Quantum के बारे में:
- कंपनी ने बताया कि इसके इंजन को बिल्कुल नई तकनीक से बनाया गया है।
- Quantum का डिजाइन भी बिल्कुल नया है और यह पहले से काफी फास्ट काम करता है।
- यह दूसरे ब्राउजर्स के मुकाबले 30 फीसद कम मैमोरी का इस्तेमाल करता है।
- ब्राउजिंग स्पीड के मामले में यह नया वर्जन फायरफॉक्स के पुराने वर्जन से दोगुना तेज है।
- गूगल क्रोम के मुकाबले Quantum ज्यादा लोकप्रिय वेबसाइट्स को एक साथ लोड कर सकता है जिसमें विकिपीडिया, बिंग, टम्बलर और शटरस्टॉक शामिल हैं।
- यह ब्राउजर बिना हैंग और क्रैश हुए दूसरे ब्राउजर्स के मुकाबले 30 फीसद ज्यादा टैब्स ओपन करने में सक्षम है।
- स्पीड के अलावा इसके यूजर इंटरफेस में भी बदलाव किया गया है। इसका नाम फोटोन रखा गया है।
कंपनी ने जारी किया Quantum:
Quantum की दो महीने की बीटा टेस्टिंग के बाद इसे जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस ब्राउजर में कई तरह के टूल्स पहले से दिए गए हैं जिनमें रीड इट लैटर सर्विस और पॉकेट शामिल हैं। अगर यूजर्स फायरफॉक्स ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं तो इसे डाउनलोड या अपडेट किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
दमदार फीचर्स के साथ भारत में जल्द दस्तक देंगे ये स्मार्टफोन्स
भारत में शुरू हुई गूगल पिक्सल 2 एक्सएल की सेल, कीमत 73000 रुपये से शुरू