Move to Jagran APP

क्या आपका अकाउंट गूगल पर है, हो सकती है जीमेल सेवा बंद

कंपनी ने अपनी इनबॉक्स बाई जीमेल सर्विस के अपने यूजर्स को अलर्ट देना करना शुरू कर दिया है

By MMI TeamEdited By: Updated: Tue, 08 Dec 2015 10:38 AM (IST)
Hero Image

खबर मिली है की अब ईमेल करने के लिए जीमेल की सर्विस लेने में थोड़ा वक्त लग सकता हैं क्योंकि सर्च इंजन गूगल अपने ओपन पेज से जीमेल को हटाने की तैयारी कर रहा है।
कंपनी ने अपनी इनबॉक्स बाई जीमेल सर्विस के अपने यूजर्स को अलर्ट देना करना शुरू कर दिया है कि इस नई सर्विस ने उनके जीमेल अकाउंट को रिप्लेस कर दिया है।

पढ़ें, अब Moto X Play और Moto X Style स्मार्टफोन 10,000 और 15,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर उपलब्ध

रिपोर्ट में कहा गया है कि जो यूजर इनबॉक्स से जीमेल को रिप्लेस न करना चाहें, वे इसे टर्न ऑफ भी कर सकते हैं। गूगल ने अक्टूबर 2014 में इनबॉक्स नाम की एक ईमेल सर्विस लांच की थी।इनबॉक्स का मकसद जीमेल यूजर्स को ईमेल ठीक से ऑर्गनाइज करने सहित कई जानकारियां अपने ओपन पेज पर दिखाना है।