क्या आपका अकाउंट गूगल पर है, हो सकती है जीमेल सेवा बंद
कंपनी ने अपनी इनबॉक्स बाई जीमेल सर्विस के अपने यूजर्स को अलर्ट देना करना शुरू कर दिया है
By MMI TeamEdited By: Updated: Tue, 08 Dec 2015 10:38 AM (IST)
खबर मिली है की अब ईमेल करने के लिए जीमेल की सर्विस लेने में थोड़ा वक्त लग सकता हैं क्योंकि सर्च इंजन गूगल अपने ओपन पेज से जीमेल को हटाने की तैयारी कर रहा है।
कंपनी ने अपनी इनबॉक्स बाई जीमेल सर्विस के अपने यूजर्स को अलर्ट देना करना शुरू कर दिया है कि इस नई सर्विस ने उनके जीमेल अकाउंट को रिप्लेस कर दिया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जो यूजर इनबॉक्स से जीमेल को रिप्लेस न करना चाहें, वे इसे टर्न ऑफ भी कर सकते हैं। गूगल ने अक्टूबर 2014 में इनबॉक्स नाम की एक ईमेल सर्विस लांच की थी।इनबॉक्स का मकसद जीमेल यूजर्स को ईमेल ठीक से ऑर्गनाइज करने सहित कई जानकारियां अपने ओपन पेज पर दिखाना है।