Move to Jagran APP

4 अक्टूबर को होगा गूगल पिक्सल 2 लॉन्च, जानें अब तक लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स के बारे में

अगर आप भी गूगल के नए फोन्स का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें की 4 अक्टूबर को गूगल पिक्सल 2 और 2XL को पेश किया जाएगा|

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Tue, 19 Sep 2017 06:50 PM (IST)
Hero Image
4 अक्टूबर को होगा गूगल पिक्सल 2 लॉन्च, जानें अब तक लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स के बारे में

नई दिल्ली(जेएनएन)| 2017 में बड़े ब्रैंड्स के स्मार्टफोन लॉन्च की दौड़ में अब गूगल की फ्लैगशिप डिवाइस बची है| इसकी टक्कर में पहले से ही सैमसंग गैलेक्सी नोट 8, एप्पल आईफोन 8, आईफोन 10 लॉन्च हो चुके हैं| अब मोबाइल इंडस्ट्री की नजर गूगल पिक्सल 2 और गूगल पिक्सल 2XL पर है| गूगल हमेशा से अपने लॉन्च होने वाले फोन की डिटेल्स को राज रखने में सफल रहा है| हाल ही में गूगल ने घोषणा की है की उसकी नई फ्लैगशिप डिवाइस पिक्सल 2 और पिक्सल 2XL को 4 अक्टूबर को पेश किया जाएगा| लॉन्च डेट को छोड़कर फोन से जुडी स्पेसिफिकेशन्स अब तक बाहर नहीं आई हैं|

इसका मतलब यह नहीं है की गूगल कुछ नया लेकर नहीं आने वाला है| आपको बता दें, कुछ समय पहले ‘Taimen’ कॉडनेम के साथ गीकबेंच पर गूगल के फोन को लिस्ट किया गया था। साइट पर फोन के कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लीक हुए थे|

खबरों की मानें तो यह स्मार्टफोन गूगल पिक्सल सीरिज का तीसरा फोन हो सकता है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि आने वाले बाकि दो स्मार्टफोन के मुकाबले इस फोन में बड़ा डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा लिस्टिंग में स्मार्टफोन को ऑक्टा-कोर क्वालकॉम CPU के साथ दिखाया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.90 गीगाहर्ट्ज होगी। इसे देखते हुए हम उम्मीद कर सकते हैं कि फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद होगा।

इसके अलावा, हो सकता है कि यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड O ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। साथ ही इसमें 4GB की रैम भी मौजूद हो सकती है। इस लीक से पता चला है कि, इसे सिंगल स्कोर टेस्ट में 1804 का स्कोर मिला है। इसके अलावा खबर है कि गूगल अपने आने वाले स्मार्टफोन में OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल करेगी।आपको बता दें कि कंपनी की ओर से अभी तक इस स्मार्टफोन के फीचर्स को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि कंपनी ने MWC 2017 में इस स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च करने की बात कही थी। गूगल पिक्सल की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है|

इनमें से किसी भी स्पेसिफिकेशन की पुष्टि नहीं की जा सकती| गूगल के आने वाले फोन कैसे होंगे इस पर साफ तौर से तो 4 अक्टूबर को ही पता लग पाएगा|

यह भी पढ़ें:

4000 एमएएच बैटरी के साथ 6999 रुपये में लॉन्च हुआ कल्ट Gladiator

अब स्मार्टफोन से ही प्रिंट हो जाएंगी फोटो, एचपी लाया पॉकेट साइज फोटो प्रिंटर

वाइड एंगल सेल्फी लेंस के साथ आसुस ने लॉन्च किए जेनफोन सीरीज के तीन नए फोन