गूगल इस साल पिक्सल सीरीज के 3 स्मार्टफोन्स कर सकता है लॉन्च, जानें
खबरों की मानें तो यह स्मार्टफोन्स इस साल चौथी तिमाही में जारी किए जाने की उम्मीद है
नई दिल्ली (जेएनएन)। गूगल जल्द ही अपना नया पिक्सल डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन को लेकर पहले भी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। और अब इस फोन को लेकर एक नया लीक सामने आया है। इसमें यह बताया गया है कि इस साल तीन नए गूगल पिक्सल डिवाइस पेश किए जा सकते हैं। खबरों की मानें तो यह स्मार्टफोन्स इस साल चौथी तिमाही में जारी किए जाने की उम्मीद है।
गूगल लॉन्च कर सकता है ये तीन पिक्सल स्मार्टफोन्स:
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन तीनों डिवाइसेस का नाम ताइमेन, वॉलआई और मस्की रखा जा सकता है। इस बात की जानकारी एओएसपी कोड ने दी है। ये फोन्स स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं। इस प्रोसेसर का इस्तेमाल सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ में भी किया गया है। माना जा रहा है कि यह फोन्स दमदार बैटरीज के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं। कहा यह भी जा रहा है कि इन तीनों में से सबसे बड़ी डिवाइस ताइमेन हो सकती है। वहीं, मस्की और वॉलआई पहले के पिक्सल स्मार्टफोन्स के अप्ग्रेडेड वर्जन हो सकते हैं।
क्या हो सकते हैं फीचर्स?
मस्की और वॉलआई एल्यूमीनियम यूनीबॉडी के साथ बनाए जाएंगे। ये फोन्स 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस होगा। दोनों ही फोन्स में फोटोग्राफी के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर से लैस 12.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इन्हें 32 जीबी और 128 जीबी की स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
अब BSNL यूजर्स उठा पाएंगे 100Mbps तक डाउनलोडिंग स्पीड का मजा, कंपनी ने लॉन्च किए 3 नए प्लान्स