25 अक्टूबर से भारतीय मार्केट में उपलब्ध होगा गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल
गूगल के नए स्मार्टफोन्स Pixel और Pixel XL 25 अक्टूबर से भारतीय मार्केट में उपलब्ध होंगे। इस बात की जानकारी गूगल ने दी है
नई दिल्ली। गूगल के नए स्मार्टफोन्स Pixel और Pixel XL 25 अक्टूबर से भारतीय मार्केट में उपलब्ध होंगे। इस बात की जानकारी गूगल ने दी है। भारत में ये दोनों फोन्स रिलायंस डिजीटल, क्रोमा, बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स, विजय सेल्स, ईजोन, संगीथा, हॉटस्पॉट मोबाइल्स, पूरवीका मोबाइल वर्ल्ड और फ्लिपकार्ट से खरीदे जा सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर गूगल पिक्सल के 32जीबी वेरिएंट की कीमत 57,000 रुपये है तो वहीं, 128जीबी वेरिएंट की कीमत 66,000 रुपये है। इसके अलावा पिक्सल एक्सएल के 32जीबी की कीमत 67,000 रुपये है तो 128जीबी वेरिएंट की कीमत 76,000 रुपये है। दोनों ही फोन्स सिल्वर और ब्लैक कलर में उपलब्ध हैं। हालांकि, ब्लू कलर भारत में उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। ये गूगल का लिमिटेड एडिशन मॉडल है। ये फोन्स 4 अक्टूबर को लांच किए गए थे और 13 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराए गए थे।
गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल के फीचर्स:गूगल के इन दोनों ही फोन एल्यूमीनियम यूनीबॉडी से बनें है। दोनों ही मॉडल एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएंगे। गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम से लैस हैं। इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.15 गीगाहर्ट्ज बताई गई है। पिक्सल स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा। गूगल के पिक्सल स्मार्टफोन दो स्क्रीन साइज में आएंगे- 5 इंच और 5.5 इंच। दोनों ही मॉडल के बाकी स्पेसिफिकेशन बिल्कुल एक जैसे हैं, फर्क सिर्फ स्क्रीन साइज और बैटरी क्षमता का है।
दोनों ही मॉडल में एफ/ 2.0 अपर्चर वाले 12.3 मेगापिक्सल के रियर कैमरे हैं। फ्रंट कैमरे के सेंसर 8 मेगापिक्सल के है। पिक्सल स्मार्टफोन 32 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प में आएंगे। एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलने वाले पिक्सल स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होंगे।
यह भी पढ़े,
पीछे नहीं रहा पेटीएम भी, दे रहा सबसे सस्ता लैपटॉप, 8000 रुपये है कीमत
इस दिवाली फ्लिपकार्ट दे रहा आपको स्मार्टफोन्स का तोहफा, 27000 रुपये तक का डिस्काउंट उपलब्ध
एयरटेल, वोडाफोन आइडिया मुश्किल में,TRAI की सिफारिश, लग सकता है 3,000 करोड़ का जुर्माना