Google Pixel और iPhone7 के बीच कड़ी टक्कर, जानें दोनों में से कौन सा फोन है ज्यादा दमदार
गूगल ने अपने नए स्मार्टफोन्स गूगल Pixel और Pixel XL लांच कर दिए हैं। ये दोनों फोन्स भारत में अक्टूबर 13 से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे
गूगल ने अपने नए स्मार्टफोन्स गूगल Pixel और Pixel XL लांच कर दिए हैं। ये दोनों फोन्स भारत में अक्टूबर 13 से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। आपको बता दे कि ये दोनों फोन्स एचटीसी द्वारा बनाए गए हैं जो गूगल ब्रांडिंग के साथ आएंगे। वहीं, एप्पल ने भी पिछले महीने iPhone7 और iPhone7 प्लस बाजार में लांच किए हैं। तो चलिए जानते हैं कि दोनों में से कौन सा फोन ज्यादा बेहतर और दमदार हैं।
डिस्प्ले:गूगल पिक्सल के स्मार्टफोन्स दो स्क्रीन वर्जन में आएंगे। पहला फोन गूगल पिक्सल जो 5 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। दूसरा फोन है गूगल पिक्सल एक्सएल जो 5.5 इंच में उपलब्ध होगा। वहीं, आईफोन 7 में 4.7 इंच की डिस्पले मिलेगा तो वहीं 7 प्लस में 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
प्रोसेसर:
गूगल ने दोनों ही स्मार्टफोन्स में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दी है। वहीं, आईफोन 7 में 4 कोर वाला A10 फ्यूजन प्रोसेसर लगा है। आपको बता दें कि स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर अब तक का सबसे लेटेस्ट वर्जन है।
सॉफ्टवेयर:
गूगल के हैंडसेट्स लेटेस्ट ओएस एंड्रायड 7.1 नूगा पर काम करते हैं। इसमें पहले से ही गूगल एलो और डुओ एप पहले से इंस्टॉल किए गए हैं। वहीं, इस बार एप्पल आईफोन 7 में हेडफोन स्लॉट हटा दिए गए हैं। इसके लिए वायरलैस इयर पॉड्स इस्तेमाल किए जाते हैं, जिन्हें अलग से खरीदना होता है।
कैमरा:
गूगल के स्मार्टफोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 12.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है तो वहीं, फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। गूगल ने दावा किया है कि ये लैंस डीएसएलआर की तरह काम करता है। इसके अलावा आईफोन 7 और 7 प्लस में 12 मेगापिक्सल का रियर और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
स्टोरेज:
गूगल के फोन्स में 32 जीबी की शुरुआती इंटरनल मेमोरी दी गई है। वहीं आईफोन 7 और 7 प्लस में 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी के विकल्प के साथ आते हैं।
बैटरी:
गूगल पिक्सल में 2770 एमएएच और पिक्सल एक्स एल में 3450 एमएएच की बैटरी दी गई है। गूगल ने दावा किया है कि उनके दोनों फोन 15 मिनट की चार्जिंग में 7 घंटे तक चल सकते हैं। वहीं आईफोन 7 प्लस में 2,900 एमएएच और आईफोन 7 में 1,960 एमएएच क्षमता की बैटरी दी गई है।
कीमत:
प्राप्त खबरों की मानें तो अमेरिका में गूगल पिक्सल के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 649 डॉलर और 128 जीबी वेरिएंट की 749 डॉलर होगी। वहीं, पिक्सल एक्सएल के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 769 डॉलर और 128 जीबी वेरिएंट 869 डॉलर होगी। भारत में इनकी कीमत 57 हजार से शुरू होगी। इसके अलावा भारत में आईफोन 7 प्लस की कीमत 72 हजार रुपये से शुरु होगी और आईफोन 7 की कीमत 60 हजार रुपये से शुरु होगी।
यह भी पढ़े,
शाओमी ने भारत में की रिकॉर्ड तोड़ सेल, महज 3 दिन में बेचे 5 लाख हैंडसेट्स
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन सेल का आखिरी दिन, सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 लें मात्र 1300 रुपये में