Move to Jagran APP

गूगल ने जारी किया Android O का तीसरा डेवलपर प्रीव्यू, जानें किस फोन को मिलेगा अपडेट

गूगल ने एंड्रायड ओ के डेवलपर प्रीव्यू का तीसरा वर्जन जारी कर दिया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 09 Jun 2017 02:00 PM (IST)
Hero Image
गूगल ने जारी किया Android O का तीसरा डेवलपर प्रीव्यू, जानें किस फोन को मिलेगा अपडेट

नई दिल्ली (जेएनएन)। गूगल ने मार्च में Android O का पहला डेवलपर प्रीव्यू जारी किया था। इसके बाद पिछले महीने दूसरा डेवलपर प्रीव्यू और Android O बीटा के लिए रजिस्ट्रेशन ओपन किए थे। अब गूगल ने फाइनल Android O APIs के साथ इसका डेवलपर प्रीव्यू 3 जारी कर दिया है। साथ ही यह भी बताया है कि Android 8.0 वर्जन होगा। लेटेस्ट डेवलपर प्रीव्यू नोटिफिकेशन के लिए कलर-कोडिंग फीचर लाएगा। यह गूगल प्ले म्यूजिक, स्पॉटीफाई और यूट्यूब म्यूजिक के लिए उपलब्ध होगा। इसके साथ ही Android O कुछ नए फीचर्स के साथ आएगा जिसमें नोटिफिकेशन चैनल, PIP, एडप्टिव आईकन्स समेत कुछ नए APIs जैसे ऑटोफिल, एक्सएमएल में फॉन्ट रीसोर्सेज, ऑटोसाइजिंग, टेक्टव्यू, वेबव्यू आदि शामिल होंगे।

Android O डेवलपर प्रीव्यू 3 एंड्रायड डेवलपर वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। यहां आपको OTA इमेज भी मिल जाएंगी। यह अपडेट फिलहाल Pixel, Pixel XL, Pixel C, Nexus 5X, Nexus 6P और Nexus Player स्मार्टफोन्स के लिए ही उपलब्ध कराया जाएगा। गूगल ने बताया है कि जुलाई में एक नया प्रीव्यू अपडेट जारी किया जाएगा जो फाइनल सिस्टम इमेजेज के साथ आएगा।

एंड्रायड O के फीचर्स:

इसमें बैकग्राउंड एप्स पर कंट्रोल कर बेहतर बैटरी लाइफ देना, नोटिफिकेशन चैनल्स और एडेप्टिव आईकन्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। साथ ही एंड्रायड O को ऑटोफिल एप्स, नेटिव पिक्चर-इन-पिक्चर मोड, एप्स के लिए wide-gamut कलर, हाई-रेजोल्यूशन ऑडियो, बेहतर कीबोर्ड नेविगेशन और ज्यादा तेज एंड्रायड रनटाइम दिया गया होगा।

आया स्मार्ट टेक्स्ट सिलेक्शन फीचर:

इसके अलावा गूगल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इसमें एक नया फीचर भी जुड़ा है जिसे स्मार्ट टेक्स्ट सिलेक्शन का नाम दिया गया है। इसके बारे में भी हम आपको पहले बता चुके हैं। इस नए फीचर के तहत मशीन लर्निंग के जरिए यह कॉपी और पेस्ट में सुधार करता है। इसमें डबल टैप कर पूरे टेक्स्ट को कॉपी किया जा सकेगा। नोटिफिकेशन डॉट डेवलेपर के लिए एक नया तरीका है जिससे वे एप पर एक्टिविटी के बारे में यूजर को नोटिफाई कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें:

लॉन्च से पहले ही भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट हुआ यह स्मार्टफोन, जानें खासियतें

वोडाफोन ने पेश किया शानदार ऑफर, दे रहा अनलिमिटेड कॉलिंग और 25 GB 4G डाटा

फ्लिपकार्ट का फादर्स डे पर खास ऑफर, सस्ते में आईफोन खरीदने का मौका