माने गूगल की यह बात और बन जाए करोड़पति, मिलेगा 2.3 करोड़ रुपये का इनाम
गूगल आपको दे रहा है करोड़पति बनने का शानदार मौका
By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Tue, 20 Sep 2016 05:35 PM (IST)
नई दिल्ली। गूगल आपको दे रहा है करोड़पति बनने का शानदार मौका| अगर आप इथिकल हैकिंग में माहिर हैं तो गूगल आपको करीब 2.3 करोड़ रुपए (3.5 लाख डॉलर) देगा। गूगल सर्च इंजन ने एक ऑफर शुरू किया है, जिसके तहत उसके स्मार्टफोन नेक्सस 6P और नेक्सस 5X को हैक करने वालों को 3.5 लाख डॉलर का इनाम मिलेगा। हालांकि भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में हैकिंग गैर कानूनी मानी जाती है।
आइये जाने क्या है ऑफरकंपनी आपको ईमेल ऐड्रेस और मोबाइल मुहैया कराएगी। इसके एवज में हैकर्स को मेल और मैसेज के लिए गूगल के दोनों फोन को हैक करना होगा। गौरतलब है कि गूगल ही नहीं फेसबुक, एप्पल और माइक्रोसाफ्ट जैसी कंपनियां समय समय पर इस तरह के ऑफर पेश करती रहती हैं, जिसके तहत हैकर्स को उनके किसी प्रोडक्ट को हैक करने या खामी ढूंढने का ऑफर दिया जाता है और ढूंढने पर एक खास रकम देने का ऐलान किया जाता है।
एक नहीं दो नहीं पूरे 6 महीने तक का है मौका
कॉन्टेस्ट करीब छह महीने तक का होगा। पहली पोजीशन पाने वाले को दो लाख डॉलर, दूसरी पोजीशन वाले को एक लाख डॉलर और तीसरी पोजीशन वाले को 50 हजार डॉलर का इनाम दिया जाएगा। इसके साथ एक ही बग के बारे में अगर दो लोग बताते हैं तो सिर्फ पहले व्यक्ति की ही इंट्री ही मानी जाएगी। गूगल को उम्मीद है कि इसके जरिए वह अपने प्रोडक्ट को और भी बेहतर बना सकता है।पढ़ें,
कॉन्टेस्ट करीब छह महीने तक का होगा। पहली पोजीशन पाने वाले को दो लाख डॉलर, दूसरी पोजीशन वाले को एक लाख डॉलर और तीसरी पोजीशन वाले को 50 हजार डॉलर का इनाम दिया जाएगा। इसके साथ एक ही बग के बारे में अगर दो लोग बताते हैं तो सिर्फ पहले व्यक्ति की ही इंट्री ही मानी जाएगी। गूगल को उम्मीद है कि इसके जरिए वह अपने प्रोडक्ट को और भी बेहतर बना सकता है।पढ़ें,