ये है गूगल का अनोखा फोन जिसमें आप अपनी पसंद से खुद बदल पाएंगे कैमरा, प्रोसेसर और स्क्रीन
क्या आपने गूगल के प्रोजेक्ट एरा के बारे में सुना है। हो सकता है कि आपने इस प्रोजेक्ट के बारे मे सुना हो लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये क्या है
क्या आपने गूगल के प्रोजेक्ट एरा के बारे में सुना है। हो सकता है कि आपने इस प्रोजेक्ट के बारे मे सुना हो लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये क्या है। दरअसल, गूगल के इस प्रोजेक्ट के तहत एक ऐसा फोन तैयार किया जा रहा है जिसमें हर पार्ट कस्टमाइज हो। जिससे आप अपने फोन में अपने मुताबिक बदलाव कर सकें। जी हां, आप फोन के कैमरा से लेकर स्क्रीन और प्रोसेसर तक सब बदल पाएंगे।
प्राप्त खबरों की मानें तो फोन का लुक और डिजाइन एकदम अलग होगा। उदाहरण के तौर पर अगर आपको अपने फोन का कैमरा अच्छा नहीं लग रहा है तो आप उसे खुद ही बिना किसी की मदद के बदल सकते हैं। कम मेगापिक्सल का कैमरा हटाकर ज्यादा मेगापिक्सल का कैमरा लगा सकते हैं। यही नहीं, आप सर्विस सेंटर जाने की परेशानी से निजात पा सकते हैं। आपके फोन में किसी भी तरह की परेशानी होगी को आप खुद ही उसे घर में ठीक कर पाएंगे। आपको बता दें कि ये फोन 2017 में लांच होने की उम्मीद है।
प्रोजेक्ट एरा के स्मार्टफोन में क्या होगा खास?
इसमें 5.3 इंच की डिस्पले होगी। सबसे खास बात इस फोन की ये है कि आप खुद ही इसका प्रोसेसर बदल सकते हैं। इस फोन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि आप इसमें अलग से स्पीकर भी लगा सकते हैं।
फोन को कस्टमाइज करने के लिए अब तक कई कंपनियों ने कोशिशें की हैं। हाल ही में एलजी कंपनी ने भी विश्व का पहला मॉड्यूलर फोन लांच किया है। जिसमें फोन के साथ दूसरी डिवाइस को कनेक्ट कर इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे स्पीकर, कैमरा आदि।