गूगल बंद करेगा नेक्सस सीरिज, आज लांच कर सकता है पिक्सल और पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन!
आज गूगल पिक्सल इवेंट का आयोजन किया जाएगा जहां कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को लांच कर सकती है। भारतीय समय के मुताबिक, रात 9.30 बजे ये इवेंट होगा
आज गूगल पिक्सल इवेंट का आयोजन किया जाएगा जहां कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को लांच कर सकती है। भारतीय समय के मुताबिक, रात 9.30 बजे ये इवेंट होगा। प्राप्त खबरों की मानें तो कंपनी अपना वैल्यू फॉर मनी नेक्सस लाइनअप को बंद करने जा रही है। इसके साथ ही एप्पल आईफोन को कड़ी चुनौती देने के लिए कंपनी अपने प्रीमियम लाइनअप स्मार्टफोन को पेश करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी पिक्सल और पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन पेश करेगी और साथ ही कुछ और गैजेट्स भी लांच करेगी जैसे गूगल होम स्मार्ट स्पीकर, गूगल क्रोमकास्ट अल्ट्रा, गूगल वाइ-फाइ स्मार्ट राउटर और डेड्रीम वीआर हेडसेट। तो चलिए आपको गूगल के इन स्मार्टफोन्स के बारे मे कुछ जानकारी दे देते हैं।
गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन:दोनों ही फोन एंड्रायड 7.1 नूगा पर काम करेंगे। गूगल पिक्सल में 5 इंच का फुल-एचडी (1080 x 1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दी गई होगी तो वहीं, गूगल पिक्सल एक्सएल में 5.5 इंच के क्वाड एचडी (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई होगी। दोनों ही फोन की स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन मौजूद होगी। बताया जा रहा है कि दोनों फोन्स क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस होंगे। फोटोग्राफी के लिए दोनों में 12 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा होगा। इस दोनों फोन्स को 32 जीबी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में लांच किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। इनमें एप्पल के लाइव फोटो की तरह स्मार्टबस्र्ट फीचर के भी मौजूद होने की जानकारी मिली है। इन स्मार्टफोन में रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी होंगे। इसके अलावा गूगल पिक्सल और गूगल पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन में पिक्सल लॉन्चर, गूगल असिस्टेंट, गूगल अलो और गूगल डुओ पहले से मौजूद होंगे। वहीं, गूगल पिक्सल एक्सएल में 3450 एमएएच की बैटरी होगी।
माना जा रहा है कि गूगल पिक्सल की कीमत 649 डॉलर यानि करीब 43,200 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े,
लेनोवो जेड 2 प्लस पर मिल रही बंपर छूट, 17999 रुपये का स्मार्टफोन मिल रहा 5999 रुपये में
दिवाली सेल पर स्नैपडील लाया आपके लिए कई आकर्षक डील्स, खोलें डिस्काउंट्स का डब्बा