आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करने का आसान तरीका पेश करेगी सरकार
कई यूजर्स को आधार को मोबाइल से लिंक करने की समस्या आ रही है जिसमें ज्यादा वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं। इसके लिए सरकार प्रॉक्सी ऑथोराइजेशन विकल्प पेश कर सकती है, जानें इसके बारे में
नई दिल्ली (जेएनएन)। मोबाइल फोन यूजर्स को आधार कार्ड को मोबाइल से लिंक करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इनमें खासतौर से वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं। इस परेशानी से निजात पाने के लिए जल्द ही प्रॉक्सी ऑथोराइजेशन को अनुमति दी जा सकती है। इसके तहत टेलिकॉम कंपनियां UIDAI में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के लिए OTP का इस्तेमाल करते हुए या फिर वरिष्ठ नागरिकों के घर जाकर आइरिस स्कैनिंग के जरिए आधार को मोबाइल से लिंक करने का काम करेंगी।
UIDAI दिशानिर्देश कर सकती है जारी:सूत्रों की मानें तो UIDAI जल्द ही ऐसे दिशानिर्देश जारी कर सकती है जिससे यूजर्स को आधार कार्ड को मोबाइल से लिंक करने के लिए ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना होगा। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं किया गया है कि यह सुविधा केवल वरिष्ठ नागरिकों को दी जाएगी या फिर सभी मोबाइल यूजर्स को दी जाएगी। इस कदम के बाद लोगों को मोबाइल सर्विस आउटलेट्स के बाहर ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा।
आपको बता दें कि आधार को लिंक करना तब ज्यादा आसान होगा जब UIDAI में रजिस्टर्ड नंबर को ही आपको आधार से लिंक करना हो। UIDAI को किसी भी कानून के अंतर्गत यह अनुमति नहीं है कि वो किसी की डिटेल्स टेलिकॉम कंपनियों से शेयर करे। लेकिन वो ऐसा तब कर सकती है जब सर्विस प्रोवाइडर OTP वेरिफाइड प्रक्रिया का इस्तेमाल करें। टेलिकॉम सेक्रेटरी अरुणा सुंदराजन ने बताया की UIDAI ने मोबाइल ऑपरेटर्स के साथ इस समस्या को सुलझाने के लिए मीटिंग की है। साथ ही उन्होंने बताया कि वो कंपनियों और यूजर्स के बीच चीजों को आसान बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
दिल्ली के युवक ने अमेजन को लगाया 166 बार 50 लाख रुपये का चूना
OnePlus यूजर्स के निजी डाटा पर कंपनी की पैनी नजर, ट्रैक हो रही सभी जानकारी
4G छोड़ 5G सुपरफास्ट स्पीड की डाल लें आदत, वोडाफोन आइडिया और जियो कर रहे तैयारी