शाओमी रेडमी नोट 3 को खरीदने का मौका अब आपके हाथ, 27 अप्रैल को होगी फ्लैश सेल
Xiaomi Redmi Note 3 को खरीदने के लिए कंपनी ने फ्लैश सेल का किया एलान
कुछ समय पहले ही शाओमी ने बजट स्मार्टफोन Redmi Note 3 लांच किया है। लोगों को इसके स्पेसिफिकेशन काफी पसंद आ रहे हैं। वहीं, लोगों को इसे खरीदने के लिए काफी मशक्कत भी करनी पड़ रही है। कंपनी ने 9,999 रुपए के इस बजट स्मार्टफोन के लिए फ्लैश सेल का एलान किया है। जी हां, 27 अप्रैल को 2 बजे से इस फोन की हैवी सेल शुरु हो जाएगी।
अगर आप भी इस फोन के बेहतरीन फीचर्स को पसंद कर रहे हैं तो यही मौका है, जब आप इस फोन को अपने घर ला सकते हैं। यानि अब आपको ये फोन खरीदने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। आपको बता दें कि ये फोन आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Mi.cm/in से फ्लैश सेल के जरिए खरीद सकते हैं। सबसे अहम बात ये है कि इस फोन को बिना रजिस्ट्रेशन के खरीदा जा सकता है।
ये फोन अपनी बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के चलते चर्चा में हैं, तो चलिए आपको इसके स्पेसिफिकेशन से रुबरु करा देते हैं।
पढ़े, 4000एमएएच बैटरी और 6 जीबी रैम के साथ सैमसंग मार्केट में उतारेगा अपना ब्रैंड न्यू हैंडसेट!
1- इस स्मार्टफोन में 2GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है, जिसकी कीमत 9,999 रुपए है।
2- इस फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है।
3- फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर दिया गया है।
4- फोटोग्राफी के दिवानों के लिए इस फोन में 16 MP रियर और 5 MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
वहीं, इस फोन को 2 वर्जन में लांच किया गया है। दूसरे वर्जन में आपको 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी की सुविधा दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़या जा सकता है। इस फोन की कीमत 11,999 रुपए है।