Move to Jagran APP

सिर्फ 2 स्टेप्स में हो सकता है किसी का भी स्मार्टफोन हैक, बचकर रहें

अपने स्मार्टफोन से सभी को खासा लगाव होता है। गलती से अगर आपके फोन को कुछ हो जाए तो जाहिर है कि आपको गुस्सा आता होगा

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 28 Jul 2016 01:00 PM (IST)

अपने स्मार्टफोन से सभी को खासा लगाव होता है। गलती से अगर आपके फोन को कुछ हो जाए तो जाहिर है कि आपको गुस्सा आता होगा। फोन को सुरक्षित रखने के लिए आप अपने फोन में पासवर्ड लगाते होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाहें आप कितने भी पासवर्ड क्यों न लगा लें हैकर्स की नजर से नहीं बच सकते हैं। महज चंद सेकेंड्स में ही आपका फोन हैक हो सकता है। हैकर्स आपके फोन पर पूरा कंट्रोल कर सकते हैं। क्या हुआ यकीन नहीं हो रहा, तो चलिए आपको ऐसे ही कुछ तरीकों से अवगत करवाते हैं जिसके जरिए हैकर्स आपका फोन हैक कर सकते हैं।

तरीका 1:

1. लैपटॉप और फोन के सहारे आपका फोन हैक हो सकता है। लैपटॉप से वाइ-फाइ कनेक्ट होता है और फोन जीएसएम मॉडम की तरह काम करता है।

2. सबसे ज्यादा हैक्रस आपके फोन को रात में हैक करते हैं जब आप फोन चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देते हैं।

3. हैकर्स फोन पर एक मैसेज भेजते हैं ये मैसेज हैकिंग टूल किट के जरिए भेजा जाता है।

4. जिसके बाद हैकर्स आपके फोन में एप को रन करते हैं। जिसके जरिए आपके फोन का डाटा चुराया जाता है।

5. फिर हैकर्स के पास एक एसएमएस आता है। इस मैसेज में आपके फोन का इंटरनेशनल सब्सक्राइबर नंबर होता है जिसे फोन का यूनिक आईडी भी कहा जाता है।

6. इसके बाद हैकर्स आपके फोन पर पूरी तरह से कंट्रोल कर लेते हैं और आपका डाटा चुराने लगते हैं।


तरीका 2:

1. वहीं दूसरे तरीके में हैकर्स आपके फोन सेटिंग्स पर कंट्रोल कर लेते हैं जिसके जरिए वो आपके फोन में किसी भी तरह की छेड़खानी कर सकते हैं।

2. इस तरीके में फोन के सिक्योर सॉकेट लेयर का बाईपास और एन्क्रिप्शन लेयर को कमजोर करने का काम किया जाता है।

3. अगर हैकर्स ये सब करने में कामयाब होते हैं तो महज 1 कमांड के जरिए आपके फोन का डाटा डिलीट किया जा सकता है।

4. हैकर्स आपके फोन में एक कंट्रोल मैसेज भेजते हैं उसे ओपन करते ही आपकी डिवाइस पर हैकर्स का कंट्रोल हो जाता है।

यह भी पढ़े:

ये है गूगल का अनोखा फोन जिसमें आप अपनी पसंद से खुद बदल पाएंगे कैमरा, प्रोसेसर और स्क्रीन

नहीं आएगा आइफोन 7, एपल दे सकती है आइफोन 6एसई नाम : रिपोर्ट

फ्री नाईट कॉलिंग और 10 जीबी एक्स्ट्रा डाटा के साथ ये कंपनी दे रही 1 एमबीपीएस की न्यूनतम स्पीड