रिलायंस जिओ के पुराने यूजर्स न हो परेशान, इस तरह कर पाएंगे हैप्पी न्यू ईयर प्लान का इस्तेमाल
रिलायंस इंड्सट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने नई यूजर्स के लिए हैप्पी न्यू ईयर प्लान की घोषणा की है
नई दिल्ली। रिलायंस इंड्सट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने नई यूजर्स के लिए हैप्पी न्यू ईयर प्लान की घोषणा की है। इस प्लान के तहत नए यूजर्स 31 मार्च तक फ्री अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल, वीडियो कॉल और वाइ-फाइ का इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं, मुकेश अंबानी ने पुराने यूजर्स को भी हैप्पी न्यू ईयर प्लान देने का एलान किया है। आपको बता दें कि पुराने कनेक्शन इस ऑफर पर माइग्रेट कर सकते हैं।
क्या है हैप्पी न्यू ईयर प्लान?इस प्लान के तहत 4 दिसंबर से नए ग्राहकों को 31 मार्च तक वॉयस और इंटरनेट सर्विस फ्री दी जाएगी। साथ ही पुराने ग्राहकों के लिए भी 31 मार्च 2017 तक वॉयस कॉल और डाटा की सेवा फ्री रहेगी।
इसके अलावा मुकेश अंबानी ने कुछ और अहम घोषणाएं की हैं:
1. माई जिओ एप पर जिओ सिम की होम डिलीवरी सेवा दी जाएगी।
2. 31 दिसंबर तक डोर टू डोर सिम डिलीवरी की जाएगी।
3. सिम डिलीवर होने के बाद 5 मिनट में सिम एक्टिवेट कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि ई-केवाइसी के जरिए सिम एक्टिवेट की जाएगी।
4. जिओ में नंबर पोर्टेबिलिटी सर्विस शुरू की जाएगी।
5. जिओ का जिओ मनी डिजिटल नाम से रिटेल इको सिस्टम बनाने पर फोक्स है।
6. 5 दिसंबर 2016 से सभी छोटे और बड़े व्यापारी जिओ मनी मर्चेंट एप को डाउनलोड कर सकते हैं।
7. देश भर में जिओ मनी से 1 करोड़ छोटे व्यापारियों को जोड़ने की योजना है।