एप्पल आईपैड पर मिल रहा 3000 रुपये का कैशबैक, ऑफर सीमित समय के लिए उपलब्ध
HDFC बैंक आईपैड पर EasyEMI के जरिए 3000 रुपये तक की छूट दे रहा है। HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर यूजर नो कॉस्ट ईएमाई के तहत आईपैड खरीद सकते हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। अगर आप आईपैड खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो HDFC बैंक इसमें आपकी मदद कर सकता है। दरअसल, HDFC बैंक आईपैड पर EasyEMI के जरिए 3000 रुपये तक की छूट दे रहा है। HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर यूजर नो कॉस्ट ईएमाई के तहत आईपैड खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया है। आपको बता दें कि यह ऑफर 15 मई 2017 तक वैध है।
कैसे पाएं आईपैड पर कैशबैक?Get a CashBack of Rs 3000* through EasyEMI & a “No Extra Cost” EMI option on iPads with our Debit & Credit Cards. https://t.co/tMVAdv3GH7 pic.twitter.com/oNpITItXYS
— HDFC Bank (@HDFC_Bank) 20 April 2017
1. ग्राहक स्टोर पर जाकर 15 मई तक दो बार कैशबैक पा सकता हैं।
2. योग्य लेन-देन के मामले में ग्राहक को चार्ज स्लिप पर ही कैशबैक प्रिंट कर दिया जाएगा।
3. अगर चार्ज स्लिप पर कैशबैक प्रिंट नहीं होगा तो ग्राहक इस ऑफर के लिए मान्य नहीं होंगे।
4. ग्राहक को 90 दिनों बाद कैशबैक मिल जाएगा।
HDFC बैंक वेबसाइट के मुताबिक, कैशबैक पाने के लिए ग्राहक को 4,990 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी। ग्राहक EasyEMI के लिए मर्चेंट की आउटलेट या वेबसाइट पर जाना होगा। आपको बता दें कि EasyEMI ऑप्शन कुछ चुनिंदा कोरपोरेट क्रेडिट कार्ड्स पर उपलब्ध नहीं है। इस ऑफर की ज्यादा जानकारी के लिए ग्राहक नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते हैं।
https://offers.smartbuy.hdfcbank.com/offer_details/60390?utm_source=facebook&utm_medium=post&utm_campaign=HDFC_iPad#stores
यह भी पढ़ें:
डाउनलोड स्पीड के मामले में मार्च में भी अव्वल रहा RJio
Moto E4 आ सकता है मीडियाटेक प्रोसेसर और 2 GB रैम के साथ, ऑनलाइन लीक हुई डिटेल्स
एलजी को भारत में पूरे हुए 20 साल, दे रहा 20000 रुपये तक का कैशबैक