इन 5 स्मार्टफोन्स पर हुआ 13000 रुपये तक का बड़ा Price Cut, कैशबैक ऑफर भी उपलब्ध
इन स्मार्टफोन्स पर 13,000 रुपये की बड़ी कटौती हुई है। साथ ही इन फोन्स पर कैशबैक ऑफर भी उपलब्ध है
नई दिल्ली (जेएनएन)। जीएसटी लॉन्च होने के बाद कई कंपनियों ने अपने हैंडसेट्स की कीमतों में कटौती की है। ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह काफी अच्छा समय है। दरअसल, कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने हैंडसेट्स की कीमतें घटाई हैं। आपको बता दें कि इन स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। सैमसंग, मोटोरोला से लेकर ओप्पो और वनप्लस तक कई कंपनियां स्मार्टफोन्स पर 13,000 रुपये तक का डिस्काउंट और ऑफर दे रही हैं।
गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल:गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल पर 13,000 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। यह कैशबैक यूजर के अकाउंट में 90 दिनों के अंदर क्रेडिट कर दिया जाएगा। गूगल पिक्सल के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 57,000 रुपये (कैशबैक के बाद 44,000) है। वहीं, 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 66,000 रुपये (कैशबैक के बाद 53,000) है। वहीं, पिक्सल एक्सएल के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 67,000 रुपये (कैशबैक के बाद 54,000) है और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 76,000 रुपये (कैशबैक के बाद 63,000) हैं।
एचटीसी यू प्ले:
एचटीसी ने अपने यू प्ले की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की है। डिस्काऊंट के बाद इस 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे 39,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस फोन मे 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसे भी दो वेरिएंट में पेश किया गया था। पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी10 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और अल्ट्रापिक्सल मोड के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमे 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
एलजी जी6:
इस फोन पर 13,000 रुपये की कटौती की गई है। यह फोन 38,900 रुपये में उपलब्ध है। लॉन्चिंग के समय इस फोन की कीमत 51,900 रुपये थी। इसमें 5.7 इंच का क्वाड-एचडी प्लस फुलविजन डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम एलपीडीडीआर4 रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल के दो ड्यूल रियर कैमरे दिए गए हैं। वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: