नोकिया के नए एंड्रायड स्मार्टफोन्स कैसे जीत पाएंगे यूजर्स का भरोसा, ये हैं 6 कारण
नोकिया ने हाल ही में अपने एंड्रायड स्मार्टफोन्स पेश किए हैं। हम आपको ऐसे 6 कारण बताने जा रहे हैं जिनसे नोकिया पर यूजर्स का भरोसा आज भी बरकरार है
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन बाजार में फिनलैंड की कंपनी नोकिया का नाम काफी पुराना है। एक समय पर यह कंपनी यूजर्स के बीच अपने फीचर फोन्स को लेकर काफी लोकप्रिय थी। या यूं भी कह सकते हैं कि आज भी लोकप्रिय है। काफी समय बाजार से गायब रहने के बाद कंपनी ने भारत में अपने एंड्रायड फोन्स के साथ वापसी की है। कंपनी ने नोकिया 3,5,6 को लॉन्च कर दिया है। खबरों की मानें तो यह फोन्स भारतीय मार्किट में शाओमी के हैंडसेट्स को कड़ी टक्कर देंगे। आज हम आपको नोकिया के इन फोन्स से जुड़ी 5 बड़ी बातें आपको बताने जा रहे हैं जिनसे यूजर्स को फिर से नोकिया पर भरोसा हो सकता है।
नोकिया पर भरोसा बरकरार:नोकिया को रफ एंड टफ फोन्स के लिए जाना जाता है। नोकिया ने 3310 से लेकर एन8 तक दमदार फोन्स पेश किए हैं। नोकिया के फोन्स में यूजर्स को किसी तरह की कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई है। फीचर फोन्स की बात करें तो ये फोन इतने ज्यादा मजबूत हैं कि अगर ये गिर भी जाएं तो इन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। यहां तक की यूजर्स को नोकिया के पुराने स्मार्टफोन्स में भी ज्यादा दिक्क्तें नहीं आई थीं। यही सबसे बड़ा कारण है जो नोकिया पर यूजर्स का भरोसा आज भी बरकरार है।
शानदार कैमरा क्वालिटी:
किसी भी स्मार्टफोन के कैमरे की बात की जाए तो आज बाजार में कई ऐसे फोन्स मौजूद हैं जो शानदार कैमरा से लैस हैं। आजकल कंपनियां ज्यादा से ज्यादा मेगापिक्सल के कैमरे फोन्स में लगा रही हैं। अगर नोकिया की बात की जाए तो इसके पुराने फोन्स में 1.3 या 2 मेगापिक्सल कैमरा होता था लेकिन इससे खींची जाने वाली फोटोज काफी बेहतर होती थी। यही नहीं, कई लोगों ने तो फोन से ली गई फोटो की हार्ड कॉपी भी बनवाई है। वहीं, अगर नोकिया एन8 की बात की जाए तो यह फोन 12 मेगापिक्सल कैमरा कार्ल जीस लेंस से लैस है जिसकी क्वालिटी आज भी कई स्मार्टफोन से बेहतर है।
दमदार बैटरी:
एंड्रायड स्मार्टफोन्स की बात की जाए तो आजकल यूजर्स फोन की बैटरी से खासा परेशान रहते हैं। इसी की चलते कंपनियां ज्यादा एमएएच की बैटरियां फोन में लगा रही हैं। हालांकि, इनका भी कोई फायदा नहीं है। वहीं, नोकिया के फोन्स में अधिकतम 1200 एमएएच की बैटरी दी जाती है और यह 24 घंटे तक का बैकअप दे सकती है। ऐसे में दमदार बैटरी भी नोकिया पर भरोसे का एक अहम कारक है।
हार्डवेयर का भरोसा:
नोकिया के फोन्स का हार्डवेयर काफी दमदार है। कई यूजर्स को ऐसे हैं जो आज भी नोकिया फोन्स ही इस्तेमाल करते हैं। यूजर्स को नोकिया के फोन्स की मजबूती पर काफी भरोसा है। वहीं, अगर दूसरी कंपनियों की बात करें तो वो अपने फोन्स में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ कई दूसरे तरह के प्रोटेक्शन देती है। लेकिन फिर भी उनकी स्क्रीन में कोई न कोई परेशानी आ ही जाती है।
एंड्रायड का भरोसा:
नोकिया के स्मार्टफोन उसके अपने ऑपरेटिंग सिस्टम सिंबियन पर ही काम करते थे। नोकिया के बाजार से बाहर होने की सबसे बड़ी वजह एंड्रायड का न होना था। लेकिन कंपनी ने अब इस कमी को भी दूर कर दिया है। इस कंपनी ने भारतीय मार्किट में एंड्रायड के साथ वापसी की है। ऐसे में माना जा रहा है कि नोकिया के फोन्स यूजर्स के बीच एक बार फिर लोकप्रिय होने के लिए तैयार हैं।
किफायती कीमत:
कंपनी ने अपने एंड्रायड फोन्स को बजट कीमत के साथ मार्किट में उतारा है। ऐसे में इसे हर वर्ग के लोग खरीद सकते हैं। इस कीमत में इन स्मार्टफोन्स में जो फीचर्स दिए हैं वो मार्किट में मौजूद दूसरी कंपनियों के टक्कर दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: