इस ड्यूल रियर कैमरा स्मार्टफोन पर मिल रहा है 18,600 रुपये का ऑफर
जहां एक तरफ वीवो वी 5 प्लस पर फ्लैट और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। वहीं, हॉनर 8 प्रो को एसबीआई के कार्ड से खरीदने पर 1,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन यूजर्स के लिए कैशबैक, ऑफर्स और डिस्काउंट का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है। इस पोस्ट में हम आपको दो स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनपर डिस्काउंट या कैशबैक दिया जा रहा है। सबसे पहले बात करते हैं हॉनर 8 प्रो की। दरअसल, हॉनर कंपनी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानि एसबीआई के साथ साझेदारी की है। इसके तहत अगर ग्राहक हॉनर 8 प्रो को एसबीआई के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो उन्हें 1,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। यह ऑफर 27 जुलाई से लेकर 29 जुलाई तक वैध है। यह कैशबैक खरीदारी के 90 दिनों में यूजर्स को दे दिया जाएगा। इसके अलावा वीवो वी5 प्लस की कीमत में भी कटौती की गई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट इस फोन पर 3,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद इसे 22,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन के साथ 15,600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर ग्राहक एक्सचेंज ऑफर लेने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्हें यह फोन 7,300 रुपये में मिल सकता है।
अब बात करते हैं इनकी स्पेसिफिकेशन्स की:
Honor 8 Pro के फीचर्स:
इसमें 5.7 इंच का क्यूएचडी एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन कीरीन 960 (108 गीगाहर्ट्ज 4 कॉर्टेक्स-ए53 कोर्स और 2.4 गीगाहर्ट्ज 4 कॉर्टेक्स-ए73 कोर्स) प्रोसेसर और 6 जीबी एलपीडीडीआर रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Vivo V5 Plus के फीचर्स:
इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3160 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें:
13 एमपी कैमरा के साथ इन टॉप 5 स्मार्टफोन्स की कीमत है 10000 रुपये से भी कम
स्मार्टफोन खरीदने के लिए करें थोड़ा इंतजार, बाजार में जल्द आने वाले हैं ये बड़े स्मार्टफोन
भारतीय स्मार्टफोन बाजार की बिक्री दूसरी तिमाही में गिरी: कैनालिस