Move to Jagran APP

जियो केबल टीवी से DTH सेवाओं को नहीं है खतरा, जानें पूरा गणित

रिलायंस जियो केबल टीवी आने से डीटीएच मार्किट में मौजूदा केबल टीवी की आने वाली स्थिति को लेकर प्रश्न खड़े किए जा रहे हैं। जानिए उनके उत्तर

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Thu, 27 Jul 2017 07:00 AM (IST)
Hero Image
जियो केबल टीवी से DTH सेवाओं को नहीं है खतरा, जानें पूरा गणित

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड की 40वीं एजीएम में मुकेश अंबानी ने जियो फोन के साथ-साथ केबल टीवी की भी घोषणा की थी जिसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि केबल डिजिटल और डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) खिलाड़ियों को जियो की इस पेशकश से डरने की जरूरत नहीं है। जियो फीचर फोन में यूजर्स को 309 रुपये प्रति महीने के रिचार्ज के साथ जियो टीवी का एक्सेस भी मिलेगा। जियो की इवेंट ओर घोषणाओं के बाद अब विश्लेषक इसके परिणामों के बारे में सोच रहे हैं।

जियो केबल टीवी आ सकता है 500 रुपये में:

जियोफोन केबल एक कास्टिंग सेवा है। जियो ऐसी अन्य सेवाओं से सिर्फ इस मामले में अलग है की यह कैथोड रे ट्यूब (CRT) टीवी के साथ भी काम करेगा। कास्टिंग का मतलब यह है की यूजर्स अपने फोन की स्क्रीन बड़ी स्क्रीन या टीवी में देख पाएंगे। यह गूगल के क्रोमेकास्ट ओर अमेजन के फायर स्टिक से मिलता-जुलता है। इन डिवाइसेज में ओर जियो केबल टीवी में फीचर फोन कम्पेटिबिलिटी के आलावा कीमत का फर्क है। क्रोमेकास्ट ओर फायर स्टिक 3000 से 4000 रुपये की रेंज में आते हैं। वहीं, जियो केबल टीवी 500 रुपये में आने की आशंका है। इससे जियो डिवाइस की पूरी कीमत 2000 रुपये हो जाएगी। इसी के साथ दूसरों से अलग हटकर जियो अपने यूजर्स को सिर्फ जियोफोन से एप्स से भी कंटेंट स्ट्रीम करने की आजादी देगा।

DD फ्री डिश प्रदान कर रहा बेहतर विकल्प:

फिलहाल डीडी फ्री डिश जैसी फ्री सेवा भी 1500 रुपये में लाइफटाइम के लिए उपलब्ध है, जिसमे 100 से अधिक चैनल है। ब्रॉडकास्टर्स इसे फ्री-टू-एयर मार्किट में पैठ जमाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, जो फीचर फोन मार्किट के साथ ओवरलैप हो रहा है।

जियो सब्सक्रिप्शन 3 साल तक एक्टिव रखना जरुरी:

हाल ही में रिलीज हुई HSBC ग्लोबल रिपोर्ट के अनुसार- ''विश्लेषकों की मीटिंग में, RIL ने यह साफ किया है की अगर सब्सक्राइबर इन 3 सालों में अपने सब्सक्रिप्शन को एक्टिव नहीं रखता है तो रिफंड होने वाली कीमत से पैसे काट लिए जाएंगे।'' इससे जियो केबल टीवी की कीमत केबल सब्सक्रिप्शन जैसी ही हो जाती है। जहां यूजर लगभग 1500 रुपये से शुरू होने वाला इंस्टॉलेशन चार्ज देता है और उसके बाद हर महीने सब्सक्रिप्शन फी देनी होती है।

स्मार्टफोन के लिए टीवी का विकल्प बनना कठिन:

टीवी डिस्ट्रीब्यूशन के एक सीनियर एग्जीक्यूटिव के अनुसार- ''क्या सच में कोई यूजर 3 से 4 घंटे टीवी देखने के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करेगा? तब क्या जब उसे बाहर जाना होगा? क्या बाकि का परिवार उस समय टीवी नहीं देखेगा? अगर यह सेट-टॉप बॉक्स की जगह ले सकता है तो हमें फोन की जरुरत क्या है, जब उससे सस्ता फ्री डिश टीवी मौजूद है।" इसके साथ एक आशंका यह भी है की जियो से जुड़े ब्रॉडकास्टर्स को अगर उम्मीद के अनुसार रिटर्न्स नहीं मिले तो वह पीछे हट सकते हैं।

रेवेन्यू को लेकर आशंका:

JM Financial की एक रिपोर्ट के अनुसार- ''जियो टीवी की कीमत कंपनी को टीवी मार्किट से रेवेन्यू दिलवा सकती है। हालांकि, अगर ब्रॉडकास्टर्स के सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू पर किसी तरह का महत्व्पूर्ण प्रभाव पड़ता है तो हमें उनके पीछे हटने की उम्मीद है।''

DTH पर नहीं पड़ेगा बुरा प्रभाव:

बैंक ऑफ अमेरिका की एक विश्लेषक रिपोर्ट के अनुसार फ्री डिश जैसे प्लेयर्स को जियो केबल टीवी के आने से कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा। डिजिटल केबल और डीटीएच प्लेयर्स के लिए आने वाले समय में औसत रेवेन्यू प्रति यूजर नीचे आने की उम्मीद है। फिलहाल उनके लिए मासिक औसत रेवेन्यू प्रति यूजर 120 से 150 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

फ्लाइट और होटल बुकिंग पर मिल रहा 5000 रुपये तक का कैशबैक, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

एयरटेल का जियो पर काउंटर, प्रीपेड यूजर्स के लिए लाया 3GB प्रति दिन का प्लान

Kaspersky लैब ने दुनियाभर में लॉन्च किया फ्री एंटीवायरस सॉफ्टवेयर