Move to Jagran APP

20000 रुपये से 60000 रुपये तक की रेंज में ये हैं मार्केट में मौजूद ऑलराउंडर स्मार्टफोन्स

फेस्टिव सीजन चल रहा है और ग्राहक स्मार्टफोन्स खरीद रहे हैं। आपका भी मन कर रहा होगा नया फोन लेने का लेकिन कौन सा फोन लें समझ नहीं आ रहा होगा

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 12 Oct 2016 04:00 PM (IST)
Hero Image

फेस्टिव सीजन चल रहा है और ग्राहक स्मार्टफोन्स खरीद रहे हैं। आपका भी मन कर रहा होगा नया फोन लेने का लेकिन कौन सा फोन लें समझ नहीं आ रहा होगा। जब भी आप फोन लेते हैं तो क्या उसमें क्या देखते हैं RAM, कैमरा, प्रोसेसर, इंटरनल स्टोरेज, क्वालिटी आदि। इसी के चलते हम आपके लिए कुछ स्मार्टफोन्स के ऑप्शन लाएं हैं जिनसे आप ये जान पाएंगे कि आपके लिए कौन सा फोन बेहतर है।

वनप्लस3:

वनप्लस कंपनी का ये सबसे दमदार स्मार्टफोन है। हाल ही लांच हुआ ये फोन क्लाकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम, एड्रीनो 530 जीपीयू और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी से लैस है। 5.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन के साथ इस फोन में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

आसुस जेनफोन 3 डीलक्स:

इसे एक अल्ट्रा स्मार्टफोन कहा जाता है। 5.7 इंच की फुल एचडी डिस्पले के साथ ये फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इस फोन को 3 वर्जन में लांच किया गया है एक 64 जीबी की स्टोरेज, दूसरी 128 जीबी की स्टोरेज और तीसरी 256 जीबी की स्टोरेज।

आईफोन 7:

iPhone 7 में 4.7 इंच का रेटीना HD डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजोल्यूशन 750x1334 पिक्सल है। कंपनी का दावा है कि इसका डिस्प्ले पिछले आईफोन के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा बेहतर है। इसका डिस्प्ले 3D टच भी सपॉर्ट करता है।

एलजी जी5:

ये एक मॉड्यूलर स्मार्टफोन है। इसमें 5.3 इंच का क्वॉड एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्पले दिया गया है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मेमरी 32जीबी है और माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है। इसमें डुअल रियर कैमरा (16MP+8MP) है और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है। इसमें बैटरी 2,800mAh है।

सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज:

गैलक्सी S7 एज में 5.5 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 1440x 2560 पिक्सल है। इसका पिक्सल रेजॉलूशन 534 ppi है। इसके अलावा इसमें 1.6 GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा है। रैम 4 जीबी है और इंटरनल मेमरी 32 जीबी। 200 GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड इसमें लगाया जा सकता है। इसका बैक कैमरा 12 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। बैटरी 3600 mAh है।

यह भी पढ़े,

अरे वाह! महज 49 रुपये में मिलेगा ब्रैंड न्यू iPhone7, जानें कैसे

खुशखबरी! महज 1 रुपये में आईडिया दे रही है अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा

इन नंबर्स से आ रही है कॉल तो बिल्कुल न उठाएं, हो सकती है पाकिस्तानी साजिश