डिवाइस के बार-बार ऑन-ऑफ होने से परेशान हैं, ऐसे कीजिए अपने गैजेट्स को ठीक
क्या आपका डिवाइस भी बार-बार होता है ऑन-ऑफ, ऐसे कर सकते हैं ठीक
क्या आपका भी फोन, कम्प्यूटर और लैपटॉप बार-बार बंद हो जाता है। क्या आपने कभी भी कोशिश की है ये जानने की इसका कारण क्या है। गैजेट्स का बार-बार बंद होना उसके हार्डवेयर और सॉफ्वेयर में आई खराबी भी हो सकती है। तो चलिए हम आपको बता दें कि ऐसे प्रॉब्लम्स से कैसे निपटा जाए।
एप्स का सही से काम न करना:
कई बार होता है कि कम्प्यूटर या फोन हैंग हो जाते हैं और अचानक से ऑफ हो जाते हैं। इसे फिक्स करने के लिए आप कुछ तरीके अपना सकते हैं।
1- अगर आपने कोई नया एप डाउनलोड किया है तो उसे अनइंस्टॉल कर दें।
2- गैजेट के ऑफ होने से पहले अगर कोई मैसेज डिस्पले होता है तो उसे ध्यान से पढ़े, शायद आपका कोई पुराना एप करप्ट हो गया हो।
पढ़े, जरा ठहरिए! सस्ता स्मार्टफोन कहीं आपको परेशानी में न डाल दे, जानें क्या हैं कारण
ओवरहीट:
ज्यादा इस्तेमाल करने से कई गैजेट्स ओवरहीट हो जाते हैं, जिस कारण वो ऑफ हो जाते हैं। इसके लिए आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं।
1- अपने स्मार्टफोन की बैटरी को चेक करें और कुछ देर के लिए स्मार्टफोन को बंद रख दें।
2- लैपटॉप या कम्प्यूटर के लिए कूलिंग किट का इस्तेमाल करें।
3- लगातार मोबइल या कम्प्यूटर पर गेम्स न खेलें।
हार्डवेयर में परेशानी:
कई बार हार्डवेयर में परेशानी आने से भी डिवाइस अपने आप बंद हो जाती है। इसके लिए:
1- आप अपने सिस्टम या स्मार्टफोन को किसी टेक्नीशियन के पास दिखा सकते हैं, जिससे उसका परमानेंट सॉल्यूशन हो सके।
वायरस का अटैक:
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में वायरस आना आम बात गई है और इसी के चलते गैजेट्स ऑन-ऑफ होने लगते हैं। इससे आपकी फाइल्स भी करप्ट हो सकती है।
1- आप किसी अच्छी कंपनी के एंटीवायरस का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके मोबाइल, लैपटॉप और कम्प्यूटर को स्कैन कर सके।
पढ़े, व्हाट्स एप पर ऐसे मैसेज को किया फॉरवर्ड... तो जाओगे जेल!
पावर केबल की दिक्कत:
कभी-कभी मोबाइल के पावर बटन और कम्प्यूटर/लैपटॉप के पावर केबल में दिक्कत आ जाती है जिसके चलते डिवाइस अपने आप ही ऑन-ऑफ होते रहते हैं।
1- इसके लिए आप पावर बटन या पावर केबल को अच्छे से जांच लें या हो सके तो किसी टेक्नीशियन को चेक करवा लें।
ऑपरेटिंग सिस्टम की प्रॉब्लम:
कभी-कभी OS के नए अपडेट आने के चलते भी ऐसी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। अगर आपने इस नए अपडेट को इंस्टॉल कर लिया है तो आपके सिस्टम या मोबाइल को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
1- आप अपने फोन या कम्प्यूटर/लैपटॉप को रीबूट कर सकते हैं, इसके बाद भी अगर ये समस्या आती है तो आप पुराने वर्जन पर सिस्टम या गैजेट चला सकते हैं।