OnePlus 5 स्मार्टफोन जीतने का शानदार मौका, देने होंगे बस इन सवालों के जवाब
वनप्लस ने एक कॉन्टेस्ट शुरु किया है जिसके जरिए वनप्लस 5 को फ्री में खरीदा जा सकता है
नई दिल्ली (जेएनएन)। इन दिनों वनप्लस 5 की चर्चा जोरों पर है। कंपनी ने एक आधिकारिक घोषणा कर यह साफ कर दिया है कि यह फोन भारत में 22 जून को लॉन्च किया जाएगा। इसके फीचर्स और कीमत की खबरों के बीच कंपनी वनप्लस 5 को फ्री में खरीदने का मौका दे रही है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक कॉन्टेस्ट का आयोजन किया है जिसके तहत 5 यूजर्स ब्रांड न्यून वनप्लस 5 जीत सकते हैं। इस कॉन्टेस्ट से संबंधित कंपनी ने एक ट्वीट भी किया है। इस चैलेंज का नाम #TheChosen5 है।
क्या है चैलेंज?Here's Challenge 1 for #TheChosen5! Please read all the contest rules and regulations here before participating: https://t.co/GtLqV35nNl pic.twitter.com/FmznTJ92wQ
— OnePlus India (@OnePlus_IN) 11 June 2017
इस चैलेंज में कंपनी हर दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक चैलेंज देगी। जिसे यूजर्स को पूरा करना है। आपको बता दें कि 5 दिन के लिए 5 सवाल पोस्ट किए जाएंगे। स्मार्टफोन जीतने के लिए इन सवाल के जवाब यूजर्स को बिल्कुल सही देने होंगे। यह कॉन्टेस्ट 11 जून से शुरु हो चुका है। यूजर्स को अपने जीतने का चांस बढ़ाने के लिए कंपनी के फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम तीनों ही प्लेटफॉर्म पर हिस्सा लेना होगा। इसके लिए आपको कंपनी के सभी प्लेटफॉर्म्स के पेज को लाइक करना होगा।
वनप्लस 5 की लॉन्च डेट:
वनप्लस 22 जून को अपना नया हैंडसेट भारत में लॉन्च करेगी। OnePlus 5 को मुंबई में आयोजित एक इवेंट में पेश किया जाएगा। इस बात की आधिकारिक घोषणा कंपनी ने कर दी है। कंपनी ने ट्विटर पर OnePlus 5 की टीजर इमेज और लॉन्च इवेंट की डिटेल्स पोस्ट की हैं। इस इमेज में कंपनी ने Focus on what matters टैगलाइन भी दी है। लॉन्च से पहले कंपनी सीईओ Pete Lau ने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कुछ डिटेल्स की जानकारी दी है।
वनप्लस 5 की कीमत:
एक लीक से से पता चला है कि फिनलैंड में OnePlus 5 की कीमत 550 यूरो यानि करीब 39,900 रुपये हो सकती है। खबरों की मानें तो, कंपनी के इस स्मार्टफोन की कीमत इसके पिछले स्मार्टफोन की तुलना में ज्यादा होगी। तो चलिए आपको ये भी बता दें कि फोन की कीमत का पता कैसे चला। दरअसल, फिनलैंड में आयोजित किए गए एक सालाना म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान विजेताओं को OnePlus 5 स्मार्टफोन और फोन के लॉन्च इवेंट के 2 VIP पास दिए जाएंगे। यह जानकारी आधिकारिक वनप्लस फोरम में एक यूजर ने दी है। विजेताओं को प्राइस मनी के तौर पर 948 यूरो यानि करीब 68,700 रुपये दिए जाएंगे। आपको बता दें कि 2 VIP पास की कीमत 398 यूरो यानि करीब 28,764 रुपये है। ऐसे में अगर कुल राशि में से VIP पास की कीमत घटा दी जाए तो बची हुई राशि वनप्लस 5 स्मार्टफोन की की कीमत होगी। जिसका मतलब है कि वनप्लस 5 की कीमत 550 यूरो (करीब 39,000 रुपये) हो सकती है।
वनप्लस 5 की स्पेसिफिकेशन्स:
इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6/8 जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई होगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर और 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा। इसे एंड्रायड नॉगट के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 3000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी दी गई होगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी वी2.0 और टाइप-सी1.0 जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। वनप्लस 5 के कैमरा को और खास बनाने के लिए वनप्लस DXO कंपनी के साथ मिलकर काम कर रही है। आपको बता दें कि DXO कंपनी कैमरा के सॉफ्टवेयर बनाने का काम करती है।
यह भी पढ़ें:
स्मार्टफोन्स और लैपटॉप्स पर मिल रहा है 16000 रुपये तक का बड़ा डिस्काउंट