Move to Jagran APP

आखिर क्यों भारतीय मोबाइल बाजार के लिए नोकिया 6,3,5 हैं अहम, जानें यहां

नोकिया की वापसी की राह मई 2016 में शुरु हुई जब एक फिनिश कंपनी एचएमडी ग्लोबल को अगले 10 वर्षों तक नोकिया-ब्रांडेड मोबाइल फोन और टैबलेट बनाने के लिए विशेष वैश्विक लाइसेंस दिया गया

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 10 May 2017 11:00 AM (IST)
Hero Image
आखिर क्यों भारतीय मोबाइल बाजार के लिए नोकिया 6,3,5 हैं अहम, जानें यहां

नई दिल्ली। 90 के दशक में नोकिया फीचर फोन्स का मोबाइल बाजार पर काफी दबदबा था। लेकिन एक समय बाद इसकी चमक थोड़ी फीकी पड़ गई। लेकिन नोकिया एक बार फिर स्मार्टफोन गेम में वापसी कर रहा है जिससे नोकिया और टेक लवर्स काफी उत्साहित हैं। नोकिया की वापसी की राह मई 2016 में शुरु हुई जब फिनलैंड की एक कंपनी एचएमडी ग्लोबल को अगले 10 वर्षों तक नोकिया-ब्रांडेड मोबाइल फोन और टैबलेट बनाने के लिए विशेष वैश्विक लाइसेंस दिया गया। इसके बाद एचएमडी ग्लोबल ने फरवरी 2017 मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान नोकिया 6,3,5 समेत कई एंड्रायड स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की घोषणा की। वहीं, अब खबर ये आ रही है कि कंपनी जून में अपने एंड्रायड स्मार्टफोन्स की रेंज और नोकिया 3310 को भारत में लॉन्च कर सकती है।

इन फोन्स की लॉन्चिंग से पहले हम आपको ये बताने जा रहें हैं कि नोकिया के स्मार्टफोन्स खासतौर पर नोकिया 6 आखिर क्यों इस साल के सबसे अहम स्मार्टफोन्स हो सकते हैं।

नोकिया की विरासत:

भारत में नोकिया के लिए प्यार काफी गहरा है। भारतीयों को नोकिया के फीचर फोन्स जितने पसंद थे उतनी ही उत्सुकता स्मार्टफोन्स के लिए भी देखी जा रही है। अगर नोकिया के मतलब पर गौर किया जाए तो इसे संचार के नए युग की शुरुआत भी कहा जा सकता है। कंपनी का स्लोगन "Connecting People" भी लोगों को एक-दूसरे से जुड़े रहने का प्रतिनिधित्व करता है। 90 के दशक में कई कंपनियों ने फीचर फोन्स बनाए थे लेकिन कोई भी नोकिया जितना लोकप्रिय नहीं हो पाया। इसे रफ एंड टफ की उपाधि भी दी गई। नोकिया के फोन्स इतने ज्यादा मजबूत हैं कि गिरने पर भी इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। नोकिया अपने फोन्स की मजबूती, लुक और बेहतर अनुभव को इस बार भी कायम रखने की पूरी कोशिश कर रहा है। कंपनी अपने स्मार्टफोन्स में वही लुक और फील देना चाहती है जिसे लोग पसंद करते हैं।

Image result for nokia connecting people gif

फोन की मजबूती पर होगी अहम:

नोकिया को उसकी मजबूती के लिए जाना जाता है। नोकिया के फोन्स को गिरने के बाद भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। इसी विरासत को आगे ले जाते हुए एचएमडी ग्लोबल ने यह आश्वासन दिया है कि नोकिया के स्मार्टफोन्स भी उसी मजबूती के साथ बनाए जाएंगे। अगर नोकिया 6 की बात करें तो इसे सिंगल ब्लॉक सीरीज एलुमिनियम से बनाया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी दावा किया है कि नोकिया 6 को पहले के फोन्स जैसा ही ठोस और टिकाऊ बनाया जाएगा। एक वीडियो में दिखाया गया है कि इस फोन में मेटल मिड-प्लेट लगाई गई है, जो फोन को और भी ज्यादा मजबूत बनाता है। इसके अलावा नोकिया 3 और 5 की निर्माण गुणवत्ता की टेस्टिंग फिलहाल नहीं की गई है। लेकिन अगर नोकिया 6 को देखा जाए तो ऐसा कहा जा सकता है कि नोकिया 3 और 5 यूजर्स को निराश नहीं करेंगे।

100 प्रतिशत Stock Android:

क्या है 100 प्रतिशत Stock Android?

Stock Android एक ऐसा टर्म है जिसे एंड्रायड वर्जन के पूरी तरह से शुद्ध और अछूते वर्जन के संदर्भ में इस्तेमाल किया जाता है। सामान्य तौर पर स्मार्टफोन में कंपनियां एंड्रायड के अलावा कस्टम यूआई और अपने कुछ एप्स का इस्तेमाल करती हैं। कंपनियों को पूरी छूट होती है कि वह एंड्रायड में अपने हिसाब से बदलाव कर सकें। लेकिन स्टॉक एंड्रायड का साफतौर पर यह मतलब है कि एंड्रायड के वर्जन को पूरी तरीके से उसी तरह इस्तेमाल किया जाए जैसे गूगल ने उसे बनाया है।

स्मार्टफोन निर्माताओं में छिड़ी स्पेसिफिकेशन वार:

आजकल स्मार्टफोन निर्माताओं के बीच स्पेसिफिकेशन वॉर छिड़ गई है। जिसका मतलब यह है कि सभी कंपनियां स्मार्टफोन में स्पेसिफिकेशन जैसे की रैम, इंटरनल स्टोरेज और बेस्ट प्रोसेसर आदि पर अधिक ध्यान दे रही हैं। लेकिन फोन निर्माता ये समझने में विफल रहे की स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन के अलावा सॉफ्टवेयर कितना महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उदाहरण के तौर पर अगर आईफोन को लिया जाए तो एंड्रायड के मुकाबले भले ही आईफोन कम हो लेकिन उसका सॉफ्टवेयर इतना कमाल है कि किसी भी एंड्रायड के मुकाबले वह बेहतर परफॉर्मेंस देने में कामयाब रहा है। स्मार्टफोन से भरे मार्किट में आज के समय में एंड्रायड का बेहद ही विकृत वर्जन उपयोग किया जा रहा है। जिसे असल में एंड्रायड स्मार्टफोन कहा ही नहीं जा सकता। इस माहौल में नोकिया का स्टॉक एंड्रायड से जुड़े रहने का निर्णय बहुत खूब है।

समय से अपडेट मिलना:

नोकिया के स्मार्टफोन्स में समय से अपडेट देने का विश्वास दिलाया गया है। कंपनी ने न सिर्फ समय से सॉफ्टवेयर अपडेट देने का दावा किया है बल्कि कंपनी यूजर्स को हर महीने सिक्योरिटी अपडेट्स प्रदान करने के भी प्रतिबद्ध है। एचएमडी ग्लोबल के मुख्य उत्पाद अधिकारी जूहो सरविकास के मुताबिक, कंपनी नोकिया फोन्स दूसरे स्मार्टफोन्स के मुकाबले ज्यादा मजबूत होंगे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी यूजर्स को साफ, आसान और फास्ट इंटरफेस देना चाहती है जिससे उन्हें बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके।

ऑफलाइन सेल:

नोकिया की एक और खासियत यह भी है कि यह अपने फोन ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन भी उपलब्ध कराती है। देखा जाए तो ई-कॉमर्स कंपनी ने पिछले कुछ सालों में वृद्धि की है। लेकिन आज भी यूजर्स ऑनलाइन डिवाइस या गैजेट खरीदने में हिचकिचाते हैं। ऐसे में नोकिया की ऑफलाइन सेल कंपनी को नए रिकॉर्ड्स कायम करने में मदद करेगी। कंपनी का यह निर्णय लंबे समय में प्रतिभाशाली कदम है।

यह भी पढ़ें:

शाओमी रेडमी नोट 4 की सेल फ्लिपकार्ट पर हुई शुरु, 4 जीबी रैम और 4100 एमएएच बैटरी से है लैस

Apple का मार्किट कैप पहली बार 800 बिलियन डॉलर पर पहुंचा

शाओमी रेडमी 4 स्मार्टफोन 16 मई को भारत में हो सकता है लॉन्च, 4100 एमएएच बैटरी है खासियत