एयरटेल ने जियो के धन धना धन ऑफर को बताया, नई बोतल में पुरानी शराब
एयरटेल ने जियो के इन कदम की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि जियो का यह ऑफर नई बोतल में पुरानी शराब की तरह है
नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो कंपनी ने ट्राई के सुझाव के बाद समर सरप्राइज ऑफर तो वापस ले लिया, लेकिन उसके बाद धन धना धन ऑफर लॉन्च किया है। इसके तहत प्राइम यूजर्स को 309 रुपये में 3 महीनों के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट दिया जा रहा है। एयरटेल ने जियो के इस कदम की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि जियो का नया ऑफर नई बोतल में पुरानी शराब की तरह है। कंपनी ने कहा कि जियो का नया प्लान उसके पिछले प्लान की ही तरह है, जिस पर टेलिकॉम रेग्युलेटर ने रोक लगाई थी। साथ ही एयरटेल ने यह भी कहा कि इंडस्ट्री की वित्तीय स्थिति खराब हो रही है। ऐसे में इस बात पर एक्शन लेना बेहद जरुरी है।
जियो ने किया ट्राई के दिशानिर्देश का उल्लंघन: एयरटेल
एयरटेल के प्रवक्ता ने ईकॉनोमिक्स टाइम्स को बताया, “जियो जो कुछ कर रही है, उससे हम हैरान हैं। यह तो ट्राई के दिशानिर्देश का उल्लंघन है। यह उसी प्लान को दूसरे नाम से जारी रखने की बात है। यह नई बोतल में पुरानी शराब का मामला है। उम्मीद है कि अथॉरिटी उसके निर्देश को धता बताए जाने के खिलाफ कदम उठाएगी”।
सेल्युलर्स ऑपरेटर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया के डायरेक्टर जनरल राजन मैथ्यूज ने कहा कि इस बात का फैसला ट्राई करें कि यह नया ऑफर, समर सरप्राइज ऑफर से अलग है या नहीं। वहीं, ब्रोकरेज कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जियो के इस कदम से टेलिकॉम इंडस्ट्री निचले स्तर पर आ सकती है।
यह भी पढ़ें,
जियो के धन धना धन ऑफर के बाद इस कंपनी ने भी पेश की फ्री सर्विस