हिन्दी कंटेंट का उपयोग इंटरनेट पर 94% बढ़ा: Google
बेंगलुरू: टेक्नोलॉजी में अग्रणी गूगल अब अपने प्रॉडक्ट्स जैसे- Maps का प्रयोग बढ़ाने पर फोकस कर रहा है और सर्च के लिए भारतीय भाषाओं विशेषकर हिंदी के उपयोग कर रहा है ।
By Monika minalEdited By: Updated: Wed, 19 Aug 2015 11:21 AM (IST)
बेंगलुरू: टेक्नोलॉजी में अग्रणी गूगल अब अपने प्रॉडक्ट्स जैसे- Maps का प्रयोग बढ़ाने पर फोकस कर रहा है और सर्च के लिए भारतीय भाषाओं विशेषकर हिंदी के उपयोग कर रहा है ।
उन्होंने आगे बताया कि देश में हर पांच में से एक (21 per cent) इंटरनेट को हिंदी में एक्सेस करना पसंद करता है।
यहां गूगल हाउस इवेंट में अपने प्रॉडक्ट्स दिखाते हुए, इस यूएस बेस्ड फर्म ने कहा कि यह बात हिंदी भाषा उपयोग के बढ़ने का एक पुख्ता सबूत है।
मेनन ने कहा कि ‘’वेब पर हिंदी कंटेंट की खपत अब बढ़ना शुरू हो गई है। यह साल-दर-साल इंगलिश कंटेंट के 19 प्रतिशत ग्रोथ के मुकाबले 94 प्रतिशत बढ़ती जा रही है
‘’भारत में इंटरनेट पर यूजर्स की बढ़ोतरी मोबाइल फोन्स के आने से हुई है। 2011 में 20 मिलियन यूजर्स से, अब हमारे पास 152 मिलियन यूजर्स अपने स्मार्टफोन्स से इंटरनेट एक्सेस करते हैं। 2017 तक 490 मिलियन (of the 500 million Internet users in the country) यूजर्स इंटरनेट को अपने स्मार्टफोन्स से एक्सेस करने लगेंगे और यही एक सबसे बड़ा कारण है कि गूगल अब उन प्रॉडक्ट्स को लाने पर फोकस कर रहा है जो यूजर्स की जरूरतों को समझे और निम्न नेटवर्क वाले क्षेत्र में भी अच्छी तरह काम कर सकें।‘’