Move to Jagran APP

Honor 6x स्मार्टफोन जल्द भारत में होगा लॉन्च, 12 एमपी डुअल रियर कैमरा है खासियत, जानें सारे फीचर्स

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे के ब्रांड हॉनर इस महीने अपना नया फोन 6X पेश कर सकता है। यह फोन अक्टूबर में चीन में तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया था

By MMI TeamEdited By: Updated: Wed, 04 Jan 2017 10:00 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे का ब्रांड हॉनर इस महीने अपना नया फोन 6X पेश कर सकता है। यह फोन अक्टूबर में चीन में तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। पहला वेरिएंट 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज से लैस है, जिसक कीमत 999 चीनी युआन यानि करीब 9,900 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 4जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज से लैस है, जिसकी कीमत 1299 चीनी युआन यानि करीब 12,900 रुपये है। इसके साथ ही तीसरा वेरिएंट 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज से लैस है, जिसकी कीमत 1599 चीनी युआन यानि करीब 15,800 रुपये है। भारत में इस फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।

Honor 6X के फीचर्स:

यह फोन गोल्ड, सिल्वर, ग्रे, ब्लू और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्पले दिया गया है। यह फोन (6 कोर्स 2.1 गीगाहर्ट्ज + 4 कोर्स 1.7 गीगाहर्ट्ज) किरीन 655 ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट दिया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है, जिसपर ईएमयूआई 4.1 की स्कीन दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 एमपी का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 2 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके रियर पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन महज 0.3 सेकेंड में अनलॉक हो सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, वाइ फाइ, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें 3340 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।