Move to Jagran APP

अब और भी सस्ता हो गया ड्यूल रियर कैमरा और 4GB रैम से लैस यह स्मार्टफोन

ड्यूल रियर कैमरा से लैस हॉनर 8 स्मार्टफोन की कीमत में बड़ी कटौती की गई है। यह स्मार्टफोन अब 21,000 रुपये की कीमत के साथ अमेजन पर उपलब्ध है

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Mon, 12 Jun 2017 02:30 PM (IST)
Hero Image
अब और भी सस्ता हो गया ड्यूल रियर कैमरा और 4GB रैम से लैस यह स्मार्टफोन

नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे ने पिछले साल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन हॉनर 8 को भारत में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 29,999 रुपये की कीमत के साथ पेश किया था। अब खबर आ रही है कि यह स्मार्टफोन अपनी असल कीमत से कम दाम में ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की कीमत में करीबन 10,000 रुपये तक की कटौती कर दी गई है। आपको बता दें कि, यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन हॉनर 8 भारत में 4 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की असल कीमत 29,999 रुपये है। जबकि इस ऑफर के बाद, हॉनर 8 का पर्ल व्हाइट कलर वेरिएंट 21,000 रुपये, पिंक कलर वेरिएंट 21,089 रुपये, सैफायर ब्लू वेरिएंट 20,797 रुपये, वही सनराइज गोल्ड कलर वेरिएंट 19,535 रुपये की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा अमेजन पर हॉनर 8 स्मार्टफोन 13,070 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर के साथ भी मिल रहा है।

Honor 8 के फीचर्स:

इसमें 5.2 इंच की फुल एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920 x 1080 है। ये फोन ऑक्टा-कोर किरीन 950 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए माली टी880 एमपी4 जीपीयू दिया गया है। Honor 8 में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

यह एक ड्यूल सिम हैंडसेट है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश, लेजर ऑटोफोकस, अपर्चर एफ/2.2 और 6पी लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाइ-फाइ ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है। आपको बता दें कि इस फोन को जुलाई में चीन में लांच किया गया था। चीन में इसे तीन वेरिएंट पेश किया था पहला 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज, दूसरा 4 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज और तीसरा 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज।

यह भी पढ़ें:

4 GB रैम और ड्यूल रियर कैमरा से लैस यह स्मार्टफोन 30 जून को हो सकता है लॉन्च

iOS 11 ने दिए संकेत, कैसा होगा आईफोन 8

सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई 5000 रुपये की कटौती, 6 जीबी रैम और 4000 एमएएच है खासियत