6 GB रैम और ड्यूल रियर कैमरा के साथ भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है यह स्मार्टफोन
हॉनर 8 प्रो फोन को सबसे पहले अप्रैल में लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत 549 यूरो (लगभग 38,100 रुपये) है
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे ब्रांड ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन हॉनर 8 प्रो के जल्द लॉन्च होने की पुष्टि कर दी है। कंपनी ने बताया कि भारत में इस स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि हुआवे कंपनी ने एक प्रेस रिलीज के जरिये इस बात की घोषणा की है। जिसमें लिखा गया था “भारत में जल्द लॉन्च को तैयार है।” याद रहे कि इस स्मार्टफोन को सबसे पहले अप्रैल में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेश किया गया था। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका ड्यूल रियर कैमरा है। हालांकि अधिकतर मोबाइल कंपनियां अपने आने वाले स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप को शामिल कर रही हैं।
8 प्रो स्पेसिफिकेशन
इसमें 5.7 इंच क्वाड-कोर एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर कीरीन प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका कैमरा f/2.2 अपर्चर, लेजर ऑटोफोकस, LED फ्लैश से लैस हो सकता है। इससे 4k वीडियो रिकॉर्डिंग होने की उम्मीद की जा रही है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। इसके रियर पैनल पर फ्रिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
भारत में हॉनर 8 प्रो कीमत
कंपनी ने हॉनर 8 प्रो स्मार्टफोन को यूरोप में 549 यूरो (लगभग 38,100 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया था। जिसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को भारत में भी इसी कीमत पर पेश किया जाएगा। फिलहाल, कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन की कीमत और रिलीज डेट से पर्दा नहीं उठाया है।
यह भी पढ़ें:
नोकिया 3,5,6 स्मार्टफोन्स आज भारत में होंगे लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स
आइडिया का नया ऑफर, यूजर्स को दे रहा 70 GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल
फ्लिपकार्ट ग्रैंड गैजेट सेल शुरु, लेनोवो का यह स्मार्टफोन मिल रहा मात्र 999 रुपये में