रिलायंस देगा 500 रुपये में 500जीबी डाटा, लीक हुए प्लान्स, ऐसे करें अप्लाई
रिलायंस जिओ देशभर में फ्री इंटरनेट डाटा और कॉलिंग सेवा दे रहा है। मोबाइल सेवा के बाद रिलायंस ब्रॉडबैंड सर्विस लाने की तैयारी में है
नई दिल्ली। रिलायंस जिओ देशभर में फ्री इंटरनेट डाटा और कॉलिंग सेवा दे रहा है। मोबाइल सेवा के बाद रिलायंस ब्रॉडबैंड सर्विस लाने की तैयारी में है। इस सर्विस का नाम Jio GigaFiber है। आपको बता दें कि Jio GigaFiber के प्लान्स लीक हो गए हैं। इनके तहत 500 रुपये में 500जीबी डाटा दिया जाएगा जिसकी स्पीड 15Mbps होगी। तो चलिए आपको इसके बाकि के प्लान्स के बारे में भी बता देते हैं।
तीन कैटेगरी में होंगे प्लान:1. Jio GigaFiber - स्पीड बेस्ड प्लान
इस प्लान के तहत 1500 रुपये में 50 एमबीपीएस स्पीड के साथ 2000जीबी डाटा दिया जाएगा। वहीं, 5500 रुपये में 600 एमबीपीएस स्पीड के साथ 300 जीबी डाटा दिया जाएगा। इन सभी प्लान्स की वैलिडिटी 30 दिन होगी। नीचे दी गई तस्वीर में आप बाकि के प्लान्स देख सकते हैं।
2. Jio GigaFiber- वॉल्यूम बेस्ड प्लान
1000 रुपये की कीमत में यूजर को अनलिमिटेड स्पीड दी जाएगी। इस प्लान के तहत यूजर को 30 दिनों तक हर रोज 5जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके अलावा एक प्लान 5000 रुपये का होगा जिसमें हर रोज 60 जीबी डाटा यूजर को दिया जाएगा। इसकी वैलिडिटी भी 30 दिन की ही होगी। नीचे दी गई तस्वीर में आप बाकि के प्लान्स देख सकते हैं।
3. Jio Giga Fiber- स्पेशल ब्रॉडबैंड प्लान
इसमें 500 रुपये में 600जीबी डाटा दिया जाएगा, जिसकी स्पीड 15 एमबीपीएस होगी। अगर आंकड़ों पर ध्यान दिया जाए तो एक जीबी की कीमत 83 पैसे पड़ेगी। इसके अलावा 1000 रुपये के प्लान में 500जीबी डाटा 25 एमबीपीएस स्पीड के साथ दिया जाएगा। नीचे दी गई तस्वीर में आप बाकि के प्लान्स देख सकते हैं।
कैसे करें प्लान के लिए अप्लाई?
कंपनी जल्द ही Jio GigaFibre सर्विस लॉन्च करने वाली है। Jio GigaFibre भी 90 दिनों के लिए वैध होगा। ये सर्विस फिलहाल मुंबई और पुणे में उपलब्ध है। अगर आप इस प्लान को लेना चाहते हैं तो जिओ केयर की वेबसाइट https://jiocare.net/jio-fiber-broadband-plans-apply-online/ पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। जब भी जिओ फाइबर आपके एरिया में उपलब्ध होगा तब आपको जानकारी दे दी जाएगी।
नोट: उपरोक्त प्लान्स रिलायंस की जिओ केयर वेबसाइट पर दिए गए हैं। इसकी पूरी जानकारी आपको इसके पेज पर जाकर मिल सकती है।