Move to Jagran APP

इस तरह बच सकते हैं रोमिंग चार्जेज से नहीं आएगा लंबा बिल

इन तरीकों से आप अपने रोमिंग चार्ज देने से बाख सकतें है और आप रोमिंग में खुल के बातें कर पाएंगे

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Sat, 20 May 2017 07:00 PM (IST)
Hero Image
इस तरह बच सकते हैं रोमिंग चार्जेज से नहीं आएगा लंबा बिल

नई दिल्ली। जैसा की हम सभी जानते हैं, पूरे देश के सभी टेलिकॉम कंपनियों ने रोमिंग चार्जेस को खत्म कर दिया है। लेकिन यह चार्जेस पूरी तरह से खत्म नहीं किये गए हैं। आप देश के किसी भी शहर में जाएं तो सिर्फ रोमिंग में इनकमिंग फ्री मिलती है। लेकिन अभी-भी रोमिंग में आउटगोइंग के भारी चार्जेस चुकाने पड़ते हैं। इसके अलावा देश के बाहर जाने पर तो रोमिंग के चार्ज दोगुने हो जाते हैं जिसके चलते भारी-भरकम बिल चुकाने पड़ते हैं। इससे यह होता है कि यूजर रोमिंग में आउटगोइंग कॉल और इंटरनेट का प्रयोग नहीं करता है। इन सभी समस्याओं का समाधान लेकर हम आज आएं है, जो आपके हॉलिडे को हैप्पी हॉलिडे बना देगा। हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिससे आपको रोमिंग चार्ज का डर नहीं होगा और आप रोमिंग में खुल के बातें कर पाएंगे।

लोकल सिम का करें इस्तेमाल?

रोमिंग चार्ज से बचने के लिए जहां आप जा रहें है वहां की लोकल सिम ले लें। अगर आप किसी दूसरे शहर या देश में जा रहे हैं तो वह का एक सिम खरीदें। इससे आपको रोमिंग चार्ज देने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी। आपको सिर्फ आउटगोइंग कॉल के नॉर्मल चार्जेस देने होंगे। अगर आप देश के बाहर जा रहें हैं तो कई देशों के एयरपोर्ट के बाहर टेलिकॉम कंपनियों द्वारा लोकल सिम दी जाती है, जो 1 से 2 घंटे के बीच में एक्टिवेट हो जाती है। इससे आपको रोमिंग चार्ज नहीं देने होंगे।

वाई-फाई का करें इस्तेमाल:

अगर आप शहर से बाहर कहीं घूमने या काम से गए हैं तो होटल्स के फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको मोबाइल डाटा को ऑन भी नहीं करना पड़ेगा और रोमिंग में बिल भी नहीं आएगा। वैसे तो हम यूजर को पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करने से मना करते हैं क्योंकि उससे वायरस के आना का खतरा होता है। लेकिन अगर होटल में फ्री वाईफाई मिल रहा है तो उसको इस्तेमाल किया जा सकता है।

डाटा पैक का करें इस्तेमाल:

आजकल सभी टेलिकॉम कंपनियां काफी कम कीमत में 3 जीबी या 4 जीबी डाटा देती ही है। तो इसका इस्तेमाल भी आप रोमिंग में कर सकते हैं। आप बाहर जाने से पहले अपने स्मार्टफोन में डाटा पैक रिचार्ज करवा लें जिसका इस्तेमाल आप कॉल करने में भी कर सकते हैं।

फ्री कॉलिंग एप करें डाउनलोड:

आजकल बाजार में कई ऐसे एप्स मौजूद हैं जो आपको फ्री कॉल करने की सुविधा देते हैं। व्हाट्सएप, गूगल डुओ, फेसबुक मेसेंजर जैसे और भी कई ऐसे एप्स हैं जिससे आप डाटा या वाई-फाई के जरिए फ्री कॉल या वीडियो कॉल कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई चार्ज भी देने की जरुरत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें:

शाओमी रेडमी 4A अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध, 343 रुपये में 28 जीबी डाटा समेत मिल रहे कई शानदार ऑफर

इस सॉफ्टवेयर के जरिए अब कर सकेंगे वॉयस मेसेज को भी एडिट

BSNL दे रहा है अनलिमिटेड डाटा ऑफर, जानिए और क्या है खास