Move to Jagran APP

महज 3 सेकेंड में फुल चार्ज करें अपना फोन!

जरा सोचिए कि आपको अर्जेंट कहीं जाना हो और आपका फोन चार्ज न हो तो क्या करते हैं आप। अब इतनी जल्दी फोन चार्ज होने से तो रहा

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sun, 28 Aug 2016 01:00 PM (IST)

जरा सोचिए कि आपको अर्जेंट कहीं जाना हो और आपका फोन चार्ज न हो तो क्या करते हैं आप। अब इतनी जल्दी फोन चार्ज होने से तो रहा। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा तरीका जिसके जरिए आप अपना फोन 50 से 60 फीसदी तक चार्ज कर सकते हैं और वो भी महज 3 सेकेंड्स में।

इसके लिए आपके पास माइक्रोवेब होना चाहिए। क्या हुआ चौक गए आप। जी हां, माइक्रोवेब।

1- आपको अपने लो बैटरी फोन को महज 3 सेकेंड के लिए माइक्रोवेब में रखना है।

2- जैसे ही आप 3 सेकेंड्स के बाद फोन को माइक्रोवेब से बाहर निकालेंगे आप देख पाएंगे की आपका फोन 50-60 प्रतिशत चार्ज हो चुका होगा।

3- इस ट्रिक को करते हुए आपको बेहद सावधान रहने की जरुरत है। ध्यान रहे कि फोन को 3 सेकेंड्स से ज्यादा माइक्रोवेब में न रखें।

इस तरह की कई टिप्स आपको ऑनलाइन देखने को मिलेंगे जिसमें फोन को फुल चार्ज करने के अलग-अलग तरीके बताए जाते हैं लेकिन जागरण टेक टीम इस तरह की खबरों का समर्थन नहीं करती। यह भी पूरी तरह से प्रमाणित नहीं है की माइक्रोवेब में रखकर आपका फोन फुल चार्ज होगा या डैमेज हो जाएगा। इस तरह की सभी खबरें अधिकतर झूठी पाई गईं हैं। तो इस तरह की खबरों से पाठक सतर्क रहें।

यह भी पढ़े,

महज 30 सेकंड में हैक करें किसी का भी व्हाट्सएप अकाउंट, ये है तरीका

आपकी एक्स-गर्लफ्रेंड का किस नए लड़के के साथ है चक्कर, उनके बीच हो रही बातों का ऐसे लगाएं पता

मेमोरी कार्ड ने दे दिया धोखा तो चिंता की कोई बात नहीं, इस तरह रिकवर किया जा सकता है पूरा डाटा