आपके जियो नंबर पर है कितना बैलेंस, इन 12 आसान तरीकों से कर सकते हैं पता
Ussd कोड के जरिए बैलेंस चेक करने के लिए USSD कोड्स का इस्तेमाल किया जा सकता है
नई दिल्ली। रिलायंस जियो हैप्पी न्यू ऑफर 31 मार्च को खत्म हो रहा है। 1 अप्रैल से जियो नए प्लान्स शुरु होंगे। ऐसे में यूजर्स के लिए सबसे बड़ी परेशानी की बात यह है कि जियो का बैलेंस कैसे और कौन-से नंबर से चेक होंगे। इसके दो तरीके हैं। पहला तरीका ये कि यूजर my jio app पर जाकर अपना बैलेंस जान सकते हैं। और दूसरा ये कि यूजर Ussd कोड के जरिए बैलेंस चेक कर सकते हैं। Ussd कोड के जरिए बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए कोड्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।
जियो मेन बैलेंस: *333# या *367#
जियो एसएमएस बैलेंस: *367*2#
जियो GPRS या इंटरनेट बैलेंस: *333*1*3*#
कॉलर ट्यून डिएक्टिवेट करें: *333*3*1*2#
अपना रिलायंस जियो नंबर जानें: *1#
स्पेशल डिस्काउंट ऑफर: *789#
स्क्रैच कार्ड से रिचार्ज करने के लिए: *368# या *305*<14 डिजिट पिन>#
जियो कस्टमर केयर: *333 या *369
लोकल कॉल मिनट्स बैलेंस: *367*2#
मिस्ड कॉल अलर्ट लगाएं: *333*3*2*1#
मिस्ड कॉल अलर्ट हटाएं: *333*3*2*2#
कॉलर ट्यून एक्टिवेट करें: *333*3*1*1#
इसके अलावा यूजर मैसेज में जाकर MBAL लिखकर 55333 पर भेज दें। या फिर 199 पर कॉल करके सभी प्रकार के बैलेंस पता कर सकते हैं। जैसा की हम सभी जानते है कि जियो की कॉलिंग और एसएमएस सर्विस अनलिमिटेड है। ऐसे में यूजर को डाटा बैलेंस के अलावा कोई भी बैलेंस चेक करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
यह भी पढ़े,
सैमसंग Galaxy Note 7 के रिफर्बिश्ड यूनिट जल्द ही सेल के लिए होंगे उपलब्ध
एप्पल ने अपनी सभी iOS डिवाइजेस को मॉडर्न फाइल सिस्टम में किया अपडेट, जाने क्या हुए बड़े बदलाव
एलजी, सैमसंग और सोनी ने 15 प्रतिशत तक घटाए टीवी के दाम