Move to Jagran APP

अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इस तरह एक्टिवेट करें Google Assistant

इस खबर में हम आपको गूगल वॉयस अस्सिटेंट को अपने फोन में एक्टिवेट करने का तरीका बताने जा रहे हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 20 Nov 2017 01:11 PM (IST)
Hero Image
अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इस तरह एक्टिवेट करें Google Assistant

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। गूगल ने एप्पल सिरी को टक्कर देने के लिए अपना वॉयस असिस्टेंट पिछले साल अक्टूबर में पेश किया था। गूगल ने कहा था कि गूगल असिस्टेंट को एंड्रायड मार्शमैलो और नॉगट डिवाइस में ही उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान एलजी, नोकिया और लेनोवो जैसे फोन निर्माता कंपनियों ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन्स में गूगल असिस्टेंट इनबिल्ट होने की बात कही थी। इसके जरिए यूजर्स महज वॉयस कमांड देकर स्मार्टफोन में सभी एक्शन्स को परफॉर्म कर सकते हैं। अगर आपने अभी तक इस वॉयस अस्सिटेंट को अपने फोन में एक्टिवेट नहीं किया है तो इसका तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं।

नोट: यह जरुरी नहीं कि नीचे दिया गया तरीका हर स्मार्टफोन पर काम करें।

कैसे एक्टिवेट करें गूगल अस्सिटेंट?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि गूगल प्ले सर्विस का अपडेट वर्जन 10.2.98 आपके फोन में मौजूद हो। अगर गूगल प्ले सर्विस अपडेटेड नहीं है तो उसे डाउनलोड करें। या फिर इसके अपने आप अपडेट होने का इंतजार करें। आप इसकी एपीके फाइल को भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको अपने स्मार्टफोन की भाषा को अंग्रेजी (US) में बदलना होगा। इसके लिए फोन की Settings में जाकर Language & Input पर टैप करें और फिर Change it to English (US) पर टैप कर दें। वैसे लगभग सभी स्मार्टफोन्स में यही भाषा सेलेक्टेड होती है।
  • अब यह भी चेक करें कि गूगल एप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट है या नहीं। अगर नहीं है तो गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और गूगल एप को अपडेट करें।
  • इसके बाद गूगल एप डाटा से कैशे को क्लियर कर दें। अब आप स्मार्टफोन के होम बटन पर टैप कर होल्ड करें। अब आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें गूगल असिस्टेंट को स्टार्ट करने के लिए कहा जाएगा। इसके बाद आप गूगल असिस्टेंट को इस्तेमाल कर सकते हैं।

गूगल के अलावा सैमसंग ने भी अपना पर्सनल अस्सिटेंट Bixby लॉन्च किया था। आपको बता दें कि Bixby आर्टिफिशियल इंटेलिंजेंस बेस्ड वर्चुअल असिस्टेंट है, जिसे आसान बनाने की कोशिश की गई है। इसके जरिए घर के टीवी, एयर कंडीशन और फोन को यूज किया जा सकता है।

कैसे करेगा काम?

इसे इस्तेमाल करने के लिए Galaxy S8 में दिए गए डेडिकेडेट बटन को यूज करना होगा। यह वॉल्यूम बटन के नीचे दिया गया होगा। इसे प्रेस करते ही आपको बोलकर कमांड देनी होगी। यही नहीं, यूजर Bixby को बोलकर भी ऑन कर सकते हैं। आपको बता दें कि Bixby वॉयस कमांड पर ही काम करेगा। Bixby ना सिर्फ सैमसंग एप्स के लिए काम करेगा, बल्कि यह दूसरे एप के साथ भी काम करेगा। कंपनी ने इवेंट के दौरान बताया कि अगर यूजर Bixby से किसी पेज का स्क्रीनशॉट लेकर किसी व्यक्ति को भेजने के लिए कहेंगे तो ये सेंड कर देगा।

यह भी पढ़ें:

स्मार्टफोन में टाइम सेट कर ऐसे हाइड कर सकते हैं अपना निजी डाटा

अपने पीसी में विंडोज 10 को फ्री में इस तरह करें अपग्रेड

घूमने के हैं शौकीन तो ट्रैवल एप्स करेंगी आपकी मदद, लेकिन इन बातों का रखें ध्यान